Thursday, April 7, 2022
Homeखेलकमिंस ने 14 गेंद पर पचासा ठोक की केएल राहुल की बराबरी,...

कमिंस ने 14 गेंद पर पचासा ठोक की केएल राहुल की बराबरी, यह हैं अब तक की सबसे तेज फिफ्टी


Image Source : ट्विटर (KKR)
पैट कमिंट

Highlights

  • पैट कमिंस ने 14 गेंदों पर ठोका पचासा
  • केएल राहुल के रिकॉर्ड की कमिंस ने की बराबरी
  • केकेआर ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 14वां मुकाबला बुधवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। केकेआर के पैट कमिंस ने 15 गेंदों पर 56 रन की चमत्कारी पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। कमिंस ने केएल राहुल के 14 गेंदों पर सबसे तेज पचासे के रिकॉर्ड को भी बराबर किया।

पैट कमिंस ने इस मैच से ही आईपीएल 2022 में वापसी की है। उनका इस सीजन में यह पहला मैच था। उन्होंने 14 गेंदों पर अर्धशतक ठोका और केकेआर की पारी के 16वें ओवर में डैनियल सैम्स को बुरी तरह पीटा। इस ओवर में सैम्स ने 35 रन दिए। कमिंस ने अपनी इस पारी में 4 चौके और छह छक्के जड़े। उन्होंने 373.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इससे पहले गेंदबाजी में भी उन्होंने दो विकेट झटके थे।

यह हैं आईपीएल इतिहास के सबसे तेज पचासे

  • 14 केएल राहुल बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मोहाली 2018
  • 14 पैट कमिंस बनाम मुंबई इंडियंस, पुणे 2022
  • 15 युसुफ पठान बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता 2014
  • 15 सुनील नरेन बनाम आरसीबी, बेंगलुरु 2017

डैनियल सैम्स ने आज अपने ओवर में 35 रन दिए। आइए नजर डालते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे ओवर्स पर:-

  • 37 पी. परमेश्वरन बनाम आरसीबी, बेंगलुरु 2011
  • 37 हर्षल पटेल बनाम सीएसके, मुंबई 2021
  • 35 डैनियल सैम्स बनाम केकेआर, पुणे 2022 *
  • 33 रवि बोपारा बनाम केकेआर, कोलकाता 2010
  • 33 परविंदर अवाना बनाम सीएसके, मुंबई 2014

अब अगर प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस शानदार जीत के बाद केकेआर टॉप पर पहुंच गई है। वहीं आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में तीन टीमें ऐसी बची हैं, जो अपना खाता नहीं खोल पाई हैं। चार बार की चैंपियन टीम सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपना खाता खोलने के लिए तरस रही हैं। इन तीन टीमों को छोड़ दें तो बाकी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular