आजकल खराब लाइफस्टाइल और खान-पान के वजह से सभी का वजन बढ़ने लगा है. ऐसे में अधिकतर लोग वजन घटाने की सोचते रहते हैं. वजन बढ़ जाने में सबसे ज्यादा जिस एरिया का फैट बढ़ता है वो है साइड फैट यानी की लव हैंडल्स. यह दरअसल तब होता है जब आप ज्यादा कैलोरीज वाला खाना खाते हैं और एक्सरसाइज बिल्कुल ही नहीं करते. जो लोग फिट रहना चाहते है. वो जिम में जाकर जमकर एक्सरसाइज करते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो ऑफिस या घर के कामों में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें जिम जाने का वक़्त ही नहीं मिल पाता है. ऐसे में लोग तरह तरह के घरेलू उपाय और एक्सरसाइज करते हैं, जिससे साइड फैट गायब हो जाए. तो चलिए जानते हैं ऐसी एक्सरसाइज के बारे में जिन्हें करने से कम हो जाएगा आपका साइड फैट और साथ ही उन्हें करने का तरीका भी जानें.
साइड फैट कम करने के लिए एक्सरसाइज
1- रशियन ट्विस्ट- जब रशियन ट्विस्ट करते हैं, तो शरीर को पूरी तरह से मोड़ते हैं जिस कारण साइड का फैट हो जाता है कम. इसे करने से धीरे-धीरे चर्बी पिघलने लगती है और लव हैंडल्स को पूरी तरह से गायब कर देती है.
कैसे करें
- सबसे पहले जमीन पर एक मैट बिछा लें
- अब अपने घुटनों को मोड़कर और पैरों को जमीन से सटाकर फर्श पर लंबा बैठें
- एक मेडिसिन बॉल को अपने हाथों से छाती की ऊंचाई पर पकड़ें.
- अब पीछे की ओर झुकें, अपने सिर को 45 डिग्री के कोण पर पकड़ें और अपनी बाहों को अपनी छाती से कुछ इंच दूर रखें,
- अब बॉल को पकड़ कर एक बार दाएं तरफ मोड़ें और एक बार बाएं तरफ मोड़ें.
- आपको इस एक्सरसाइज को कम से कम 20 बार करना है.
2- सीढ़ियों पर चलें- दरअसल जब भी आप चलते है तो पूरे शरीर पर जोर पड़ता है जिस वजह से फैट धीरे-धीरे कम होने लगता है. खासकर जब आप सीढ़ियों पर चढ़ते है तो आपके साइड फैट यानी पेट की मांसपेशियों पर जोर पड़ता है जिसका नतीजा होता है कि लव हैंडल्स गायब हो जाते है.
कैसे करें
- यदि आप ऐसे व्यक्ति है जो जिम जाना करना पसंद करते हैं तो ट्रेडमिल पर कम से कम 10 मिनट तक चलें और ध्यान रहें कि बीच-बीच में स्पीड बढ़ाते रहें.
- अगर आप स्पोर्टी नेचर के हैं, तो पहाड़ पर चढ़ना भी हो सकता है आपके लिए लाभदायक, क्योंकि जब पहाड़ पर चढ़ते है तो कमर थोड़ी झुकती यही और जोर पड़ता है, इस तरह से आपका साइड फैट कम हो सकता है,
- यदि आप घर बैठे एक्सरसाइज करना पसंद करते है, तो सीढ़ियों पर चढ़ें या फिर थोड़ा तेजी से रोड पर वॉक करलें, इस तरह से आप हो जाएंगे फिट.
3- साइड प्लैंक- इस एक्सरसाइज से शरीर के साइड फैट को कम करने में मदद मिलती है. साइड प्लैंक करने से साइड फैट तो कम होता ही होता है, साथ ही यह रीढ़ की हड्डी को भी मजबूत करता है. इसे करने से पीठ, पेट और बाजू की चर्बी पर असर पड़ता है.
कैसे करें
- सबसे पहले जमीन पर मैट बिछाकर साइड प्लैंक पोजीशन में आ जाएं और खुद को बैलेंस करे.
- फिर अपने बाएं पैर और हाथ को एक तारे का आकार बनाते हुए हवा में उठाएं.
- अब 10 सेकंड तक ऐसे ही रहें.
- अब धीरे-धीरे आराम की स्थिति में आ जाएं
- दूसरी साइड से भी ऐसे ही करें आपको इस प्रक्रिया को कम से कम 15 बार करना है.
4- ट्रेडमिल वर्कआउट- ट्रेडमिल पर दौड़ने से आपके साइड के फैट हो जाएंगे पूरी तरह से गायब. इससे आपकी पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है.
कैसे करें
- 10 मिनट तक ट्रेडमिल पर जॉगिंग करें
- अब अपनी गति फिर से बढ़ाएं और दौड़ना शुरू करें ध्यान रहें कम से कम 5 मिनट तक करते रहें
- फिर से जॉगिंग शुरू कर दें, ध्यान रहें कम से कम 10 मिनट तक करते रहें
- अब स्पीड बढाकर 10 मिनट की दौड़ लगाएं
5- हाथों से अपने पैरों को छुएं- अपने लव हैंडल्स को कम करने के लिए अपनी उंगलियों से अपने पैरों की उंगलियों को छूने की कोशिश करें. ऐसा करने से, साइडस पर जोर पड़ेगा और साइड फैट हो जाएगा कम.
कैसे करें
- सबसे पहले जमीन पर मत बिछा लें
- अब मैट पर बैठें और अपने बाएं पैर को अंदर की ओर मोड़ें और दाहिने पैर को अपने आगे फैलाएं
- अब अपने दाहिने हाथ का उपयोग अपने दाहिने पैर के अंगूठे को छूने की कोशिश करें.
- 10 मिनट तक ऐसे ही रहें
- आपको इस एक्सरसाइज को कम से कम 10 बार करना है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: फ्लैट टमी पाने के 3 सबसे आसान तरीके, कुछ ही हफ्तों में होगी कायापलट
Source link