अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल राउंड 2 (Amazon Great Indian Festival) Round 2: Amazon की ग्रेट इंडियन का पहला राउंड 10 अक्टूबर को खत्म हो गया और अब राउंड 2 शुरू हो चुका है. ऐपल आईफोन 11 (Apple iPhone 11) के 64GB मॉडल पर जबरदस्त छूट मिल रही है. अब नई छूट के तहत अमेरिकन एक्सप्रेस, सिटी और आरबीएल बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 10% तत्काल छूट मिलेगी. साथ ही RuPay कार्ड पर भी 10 फीसदी की छूट मिल रही है. ये छूट ग्राहकों को 12 अक्टूबर तक मिलेगा. इसके अलावा अमेजन Pay UPI से पेमेंट करने पर 100 रुपये की और छूट मिलेगी। इसके अलावा फ्री शीपिंग भी मिलेगी.
Apple iPhone 11 पर डिस्काउंट: ऐपल iPhone 11 के 64GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है. सेल में 49,900 रुपये का स्मार्टफोन 20% डिस्काउंट और पुराने फोन को देने के बाद 39,999 रुपये में मिल सकता है. ग्राहक पुराना फोन देकर 15000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. Amazon Pay UPI का इस्तेमाल करने 100 रुपये की छूट मिलेगी. कार्ड्स से पेमेंट करने पर 10% छूट और नो-कॉस्ट EMI मिल जाएगी.
OnePlus 9R पर डिस्काउंट…
OnePlus 9R सेल में 36,999 रुपये में मिल रहा है. इस मोबाइल की कीमत 39,999 रुपये है. इस पर आप 3,000 रुपये बचा सकते हैं. SBI और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.
पुराना मोबाइल देने पर अधिकतम 18,000 रुपये की छूट मिल रही है. RBL बैंक क्रेडिट कार्ड या EMI पर लेन पर 1,500 रुपये की छूट मिल सकती है. RuPay क्रेडिट कार्ड पर खरीदार को 500 रुपये की छूट मिल सकती है. RuPay डेबिट कार्ड पर 150 रुपये तक की छूट है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.