Highlights
- अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हुए
- अजय को अलग-अलग किरदारों में देखा गया
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अजय देवगन को आज फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं। हिंदी सिनेमा में काम करते हुए उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए। उन्होंने कॉमेडी कर दर्शकों को खूब हंसाया तो बिना कुछ बोले सिर्फ आंखों से ही डराया भी। अजय अपनी आंखों से ही बहुत कुछ कह देते हैं और उनकी इस अदा पर फैंस फिदा हैं।
दिलवाले
इस मूवी में अजय देवगन ने बेहद संजीदगी से अपना किरदार निभाया, जो फैंस को आज भी याद है। 1994 में रिलीज हुई इस मूवी के डायलॉग्स और गाने भी सुपरहिट थे।
अजय देवगन
इश्क
इस फिल्म में अजय अपनी छवि से अलग रोमांटिक अंदाज में नज़र आए। काजोल संग उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। फैंस को उनका ये अंदाज भी खूब भाया।
इश्क फिल्म
जख्म
ये फिल्म अजय देवगन के करियर की हिट मूवी साबित हुई। उनकी पावरफुल एक्टिंग ने उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी दिलाया।
जख्म फिल्म
प्यार तो होना ही था
इस मूवी में अजय के मूंछों वाले लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया था। इस मूवी में उनकी शानदार और जानदार परफॉर्मेंस को आज भी याद किया जाता है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को हंसाया भी और इमोशनल भी किया।
प्यार तो होना ही था
अजय की ‘भगत सिंह’ फिल्म हो या फिर ‘गंगाजल’, ‘सिंघम’, ‘ओमकारा’ या राजनीति, वो ऐसी ही कई मूवीज में गंभीर रोल में नज़र आए। वहीं, ‘बोल बच्चन’, ‘गोलमाल’ और ‘अंदाज अपना अपना’ सहित कई ऐसी मूवीज भी दी, जहां दर्शक खूब हंसे।
बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर अक्षय ने अजय के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की और इमोशनल मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा- ‘मुझे याद है जब हम नए थे, मैं और तू साथ-साथ जुहू बीच के martial arts प्रैक्टिस करते थे और जब तुम्हारे पिताजी हमें ट्रेन करते थे। क्या दिन थे यार अजय। और इसी तरह ‘फूल और कांटे के भी 30 साल पूरे हो गए। समय बीत गया, लेकिन दोस्ती रह गई।’
अजय ने भी अक्षय का रिप्लाई करते हुए इसी पोस्ट पर कमेंट किया- ‘धन्यवाद अक्की, हमने एक लंबी पारी साझा की है। और, साथ में आपकी मौजूदगी के लिए मैं खुश और आभारी हूं।’