Friday, January 21, 2022
Homeमनोरंजन'कपिल शर्मा में खुद के स्ट्रगल को लेकर किया ये खुलासा, बोले...

कपिल शर्मा में खुद के स्ट्रगल को लेकर किया ये खुलासा, बोले – मेरे जैसे स्कूटर वालों को…


Image Source : INSTAGRAM/KAPIL SHARMA
कपिल शर्मा में खुद के स्ट्रगल को लेकर किया ये खुलासा, बोले –  मेरे जैसे स्कूटर वालों को…

Highlights

  • कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर अपनी शुरुआत करने वाले हैं।
  • ‘कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल’ 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने संघर्ष के दिनों के कुछ किस्से साझा किए हैं। एक बातचीत में, अपने शुरूआती संघर्ष के दिनों के बारे में बताते हुए, कपिल ने कहा कि मेरी ऐसी कोई योजना नहीं थी। अगर मैं बताऊंगा कि मैंने कैसे काम शुरू किया तो लोग हंसेंगे। मैंने पहले बीएसएफ के लिए कोशिश की, फिर सेना में गया। मेरे पिता और चाचा पुलिस बल का हिस्सा थे। लेकिन पापा काफी संगीतकारों को जानते थे और उन्होंने मुझे उनसे मिलवाया। वह चाहते थे कि मैं जीवन में कुछ बड़ा या रचनात्मक करूं।”

कपिल ने कहा कि मुझे याद है कि मैं पहली बार अपने दोस्तों के साथ मुंबई आया था। हम निर्देशकों की तलाश में जुहू बीच पर घूमते थे जैसे कि हमारे पास जीवन में करने के लिए बेहतर कुछ नहीं था। तब से अब तक – चीजें बहुत बदल गई हैं।

उन्होंने कहा, “मुंबई ने मेरे जैसे स्कूटर वालों को एक मंच पर खड़े होने और लोगों का मनोरंजन करने का मौका दिया है।”

स्टार कॉमेडियन ने कहा कि मुझे याद है मैं बिलकुल नया था मुंबई में और इस बात से अनजान था कि मेरे रास्ते में क्या आ रहा था। मैं मुंबई की हलचल भरी सड़कों के माध्यम से अपना रास्ता बना रहा था, मैं अभी जहां हूं, वहीं होने का सपना देख रहा था।

‘कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल’ 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।





Source link

Previous articleAxar Patel Engagement: अक्षर पटेल ने जन्‍मदिन पर की गर्लफ्रेंड से सगाई, देखिए Photo
Next articleनागिन 6_Grand Finale (Last Episode) | Cartoon Nagin | Hindi Story | Anim Stories
RELATED ARTICLES

जब ट्विंकल खन्ना ने गाना गाते हुए अपलोड किया वीडियो तो यूजर्स बोलो-प्लीज चुप हो जाओ

रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल के भाई का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस ने कहा- जैसन नशे के आदी थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular