नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने उनके विरूद्ध लगे इस झूठे आरोप कि उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को प्रचार के लिए अपने लोकप्रिय टीवी शो पर आने का न्योता जान-बूझकर नहीं दिया, को खारिज करने के लिए अभिनेता अनुपम खेर को धन्यवाद दिया.
यहां से शुरू हुआ था विवाद
पिछले सप्ताह ट्विटर पर एक वर्ग ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर इस फिल्म के कलाकारों को नहीं बुलाने को लेकर शर्मा की भारी आलोचना की थी. हालांकि एक अन्य वर्ग ने यह कहते हुए इस फैसले का बचाव किया कि कश्मीरी पंडितों के पलायन जैसे गंभीर विषय पर हास्य-व्यंग्य नहीं होना चाहिए. इस शो पर नियमित रूप से फिल्मी हस्तियां अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए आते हैं.
जवाब ने मचाया था तहलका
7 मार्च को ट्विटर पर एक व्यक्ति ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से इस लोकप्रिय शो पर आने के लिए कहा था, जिसपर फिल्मकार ने कहा- ‘यह उनके (कपिल) और उनके निर्माताओं की पसंद है कि वे किसे निमंत्रित करते हैं. जहां तक बॉलीवुड की बात है तो मैं कहना चाहूंगा जिसे एक बार श्री बच्चन को गांधी के बारे में उद्धृत करते हुए कहा गया था: वो राजा है, हम रंक.’ इस ट्वीट के बार विवाद खड़ा हो गया और कुछ लोग सोशल मीडिया मंचों पर कपिल शर्मा पर प्रहार करने लगे.
अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में इस मुद्दे पर एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर (nupam Kher) ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि उन्हें निमंत्रण मिला था लेकिन फिल्म के संवेदनशील विषय को ध्यान में रखकर निमंत्रण अस्वीकार कर दिया. अनुपम खेर ने कहा- ‘ईमानदारी से मुझे यहां यह जरूर कहना चाहिए कि मुझे उस शो पर बुलाया गया था. मैंने अपने प्रबंधक से कहा था कि यह गंभीर फिल्म है, इसलिए मैं उस शो में नहीं जा पाऊंगा. मैं अपनी बात यहां रखना चाहता हूं. यह दो महीने पहले हुआ, जब मुझे निमंत्रित किया गया था. मैं उससे पहले भी दो-बार उस शो में जा चुका हूं. वो मजाकिया शो है.’
विवेक अग्निहोत्री को नहीं थी जानकारी
अनुपम खेर ने आगे कहा कि ‘विवेक अग्निहोत्री को इस फैसले की जानकारी नहीं थी. खेर और फिल्मकार ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि शर्मा के मन में हमारे या फिल्म के प्रति कोई दुर्भावना है.’
कपिल शर्मा ने किया ये ट्वीट
इस पर शर्मा ने ट्वीट किया- ‘मेरे विरूद्ध सभी झूठे आरोपों पर चीजें स्पष्ट करने को लेकर पाजी अनुपम खेर आपको धन्यवाद. मैं उन सभी मित्रों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो सच को जाने बगैर मुझसे प्यार करते रहे. खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए. अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने भी सच्चाई सामने लाने के लिए ट्वीट कर अनुपम खेर को धन्यवाद दिया.’
यह भी पढ़ें- सफेद कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर इस एक्ट्रेस ने खींची ऐसी तस्वीर, हो रही वायरल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें