Thursday, December 23, 2021
Homeमनोरंजन'कपिल शर्मा की कमाई को लेकर शाहिद कपूर ने कह दी ऐसी...

कपिल शर्मा की कमाई को लेकर शाहिद कपूर ने कह दी ऐसी बात, हैरान रह गए कॉमेडियन


नई दिल्ली:  ‘द कपिल शर्मा शो’ में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अपनी आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ का प्रमोशन करने पहुंचे. इस दौरान इन सितारों ने जमकर मस्ती की. बातों ही बातों में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  के पैसों को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

कपिल शर्मा को लेकर कही ये बात

‘जर्सी’ फिल्म का प्रमोशन करने आए शाहिद कपूर से कपिल मस्ती मजाक करते नजर आए. इस दौरान कपिल शाहिद कपूर से कहते हैं कि ‘शाहिद भाई आपने तो इस फिल्म के लिए 40-50 दिन शूट किया होगा. लेकिन गरीब आदमी के हाथ में तो यही एक घंटा है बस.’ जवाब में शाहिद कहते हैं- ‘जिस दिन कपिल शर्मा गरीब आदमी हो गए, उस दिन ये देश..दुनिया का सबसे अमीर देश हो जाएगा.’ शाहिद कपूर का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

 

 

 

कपिल ढूंढ रहे मृणाल के लिए लड़का

‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रोमो में कपिल मृणाल से शादी को लेकर सवाल करते हैं. कपिल शाहिद से कहते हैं कि ‘कुछ दिन पहले मृणाल ‘धमाका’ फिल्म का प्रमोशन करने यहां आई थी. उन्होंने तब मुझसे कहा था कि उनके लिए मैं लड़का ढूंढू.’ जवाब में मृणाल कहती हैं- ‘तो ढूंढ रहे हैं ना.’ कपिल कहते हैं- ‘देखो, ये जल्दी जल्दी फिर वापस आ गईं. तो मतलब कि आप घूम-घूमकर मुझे ही ढूंढ रही हैं तो मैं क्या समझूं.’

31 दिसंबर को रिलीज होगी जर्सी

शाहिद कपूर मचअवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसे बहुत पसंद किया गया. फिल्म में मृणाल ठाकुर, शाहिद की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. वहीं, पंकज कपूर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. यह फिल्म 31 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

 

यह भी पढ़ें- बेडरूम से सयानी गुप्ता ने लेटकर शेयर की ऐसी तस्वीरें, उड़ जाएंगे होश

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular