Friday, December 17, 2021
Homeखेलकपिल देव की विराट कोहली को नसीहत, कहा- बड़े दौरे से पहले...

कपिल देव की विराट कोहली को नसीहत, कहा- बड़े दौरे से पहले किसी पर ऊंगली उठाना सही नहीं


Image Source : GETTY IMAGES
File pic of Kapil Dev

Highlights

  • बीसीसीआई से मतभेद उजागर करता विराट कोहली का बयान गलत समय पर आया: कपिल
  • एक दूसरे के बारे में हालांकि सार्वजनिक तौर पर खराब बोलना अच्छा नहीं है: कपिल देव
  • कपिल ने कोहली से हालात पर नियंत्रण करके देश के बारे में सोचने की अपील की

विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि कप्तानी के मसले पर बीसीसीआई से मतभेद उजागर करता विराट कोहली का बयान गलत समय पर आया है। कपिल के मुताबिक इससे दक्षिण अफ्रीका के अहम दौरे से पहले अनावश्यक विवाद पैदा हो गया है। दक्षिण अफ्रीका रवानगी से पहले मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस बयान को गलत बताया कि बोर्ड ने उनसे टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिये कहा था। इस बयान से कोहली और बीसीसीआई के बीच तनाव जगजाहिर हो गया है।

कपिल ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा ,‘‘ इस समय किसी पर ऊंगली उठाना सही नहीं है । दक्षिण अफ्रीका का दौरा सामने है और उस पर ध्यान देना चाहिए ।’’ उन्होंने आगे कहा ,‘‘ मैं कहूंगा कि बोर्ड अध्यक्ष तो बोर्ड अध्यक्ष है हालांकि भारतीय टीम का कप्तान होना भी बड़ी बात है । एक दूसरे के बारे में हालांकि सार्वजनिक तौर पर खराब बोलना अच्छा नहीं है । चाहे वह सौरव हो या कोहली ।’’

भारत को 1983 विश्व कप दिलाने वाले कपिल ने कोहली से हालात पर नियंत्रण करके देश के बारे में सोचने की अपील की। उन्होंने कहा ,‘‘ आप स्थिति को कंट्रोल कीजिए। बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिए। जो गलत है वो पता चल ही जायेगा लेकिन एक दौरे से पहले विवाद खड़ा करना सही नहीं है।’’ हालांकि बीसीसीआई ने कोहली के बयान पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।  बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गई जहां 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जाना है। उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जायेगी । 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular