Tuesday, March 29, 2022
Homeटेक्नोलॉजीकट गया है गाड़ी या बाइक का चालान, नो टेंशन! घर बैठे...

कट गया है गाड़ी या बाइक का चालान, नो टेंशन! घर बैठे भरें फाइन


How to Pay Traffic Challan Online: सड़क पर तीसरी आंख का पहरा है. आपने गाड़ी चलाते समय थोड़ी सी लापरवाही की नहीं कि तीसरी आंख झट से कैमरे में कैद कर लेती है और फिर आपके फोन पर मैसेज आता है कि आपका चालान कट गया है.

सड़क यातायात को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए ट्रैफिक नियमों को लगातार सख्त बनाया जा रहा है. जगह-जगह पहरा बैठा कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसी जा रही है. महानगरों में किसी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते ही आप कैमरे की पकड़ में आ जाते हैं. और ई-चालान आपके पास भेज दिया जाता है. यह सब इतना स्मूथली होता है कि पता ही नहीं चलता.

परेशानी तो तब शुरू होती है जब चालान का मैसेज आता है. चालान से निपटने के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ती है. चालान भरने के दो तरीके हैं. आप नजदीक के ट्रैफिक पुलिस ऑफिस जाकर चालान का निपटान कर सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन तरीके से चालान का भुगतान कर सकते हैं. आप पेटीएम से या फिर ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर चालान का भुगतान कर सकते हैं.

पेटीएम से भरें चालान
यहां हम आपको बता रहे हैं कि पेटीएम से ट्रैफिक चालान का भुगतान कैसे किया जा सकता है. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर पेटीएम ऐप ओपन करें. यहां आपको रिचार्ज एंड पे बिल्स (Recharge & Pay Bills) पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने तमाम ऑप्शन के साथ चालान का भी ऑप्शन आएगा. Challan ऑप्शन पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान: सड़कों पर नहीं होंगे टोल प्लाजा, GPS से कटेगा टैक्स

अब आपको Traffic Authority का चुनाव करना होगा. अथॉरिटी का चुनाव करने पर चालान नंबर या चालान आईडी और वाहन नंबर आदि दर्ज करें. अब Proceed पर क्लिक कर दें. यहां चालान में लगाए गए जुर्माना का भुगतान करना होगा. आप चालान का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, अपने बैंक अकाउंट, पेटीएम वॉलेट या यूपीआई से कर सकते हैं.

ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर चालान का भुगतान
आप परिवहन विभाग की वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाकर चालान का भुगतान कर सकते हैं. यहां पे ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको चालान नंबर, गाड़ी नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भरकर चालान का भुगतान कर सकते हैं. यहां दिखाई जा रही सभी जानकारियों को दर्ज करते जाएं और अंत में चालान का भुगतान कर दें. ऐसा करते ही सभी डिटेल आपके सामने आ जाएगी और आप चालान भर पाएंगे.

Tags: Auto News, E Challan, Traffic fines



Source link

  • Tags
  • Challan on Paytm
  • delhi traffic challan
  • delhi traffic police challan
  • E Challan parivahan gov in
  • echallan.parivahan.gov.in
  • How to Pay e Challan Online
  • How to Pay Traffic Challan Online
  • Online challan check
  • Pay Challan Online
  • traffic police challan
  • ई चालान कैसे भरें
  • ऑनलाइन चालान कैसे भरें
  • ट्रैफिक पुलिस चालान
  • पेटीएम पर चालान भरें
Previous articlePradosh Vrat 2022: नौकरी या बिजनेस को लेकर हैं परेशान, प्रदोष व्रत करने से दूर होगी समस्याएं
Next articleशरीर में दिखने लगे ये लक्षण तो डाइट में तुरंत करें बदलाव
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular