Tuesday, March 1, 2022
Homeगैजेटकजाकिस्तान ने 13 अवैध क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग फार्म बंद किए, कई फार्म्स की...

कजाकिस्तान ने 13 अवैध क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग फार्म बंद किए, कई फार्म्स की तलाश जारी


कजाकिस्तान बिटकॉइन व अन्य क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग पर नकेल कसने के लिए एक के बाद एक नए कदम उठा रहा है। हाल ही में देश ने कमर्शियल बिजली पर टैक्स की दर बढ़ाने का फैसला लिया था और अब देश में अधिकारियों ने कथित तौर पर अवैध क्रिप्टो माइनिंग अड्डों की तलाश जारी कर दी है। बता दें, कजाकिस्तान इस समय दुनियाभर के माइनर्स की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक बन गया है। इसके चलते देश में बिजली की वैध और अवैध खपत बढ़ जाने से आपूर्ती में समस्या आ रही है। 

Bitcoin.com की रिपोर्ट के कहती है कि कजाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने कानून से जुड़ी एजेंसियों के साथ मिलकर डिज़िटल करेंसी बनाने वाली एक दर्जन से अधिक फैसेलिटी को बंद किया है। इस छापेमारी पर विभाग का कहा है कि कजाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय की परमाणु और ऊर्जा पर्यवेक्षण समिति के स्थानीय विभागों ने देश में अवैध कॉइन माइनिंग (illegal cryptocurrency mining) एक्टिविटी की पहचान करने के लिए जांच की, जिसमें देश के कानून से जुड़ी एजेंसियों और अन्य सरकारी एजेंसियों के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

सरकारी प्रैस रिलीज़ के जरिए मंत्रालय कहता है कि (अनुवादित) “पिछले 5 दिनों में निरीक्षण के चलते, मोबाइल ग्रुप्स ने 202 मेगावाट की कुल खपत वाले 13 माइनिंग फार्म्स की पहचान की है और उन्हें बंद कर दिया है।” बताया गया है कि ये सभी 13 फार्म देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित थी।

रिलीज़ बताती है कि कजाकिस्तान के Karaganda क्षेत्र में अधिकारियों को 31 मेगावाट से अधिक की कुल क्षमता वाली माइनिंग फैसेलिटी मिलीं और Pavlodar क्षेत्र में अन्य 22 मेगावाट माइनिंग उपकरण मौजूद थे। इसके अलावा, Turkistan क्षेत्र में 3.28 मेगावाट, Akmola क्षेत्र में 1.03 मेगावाट, Kostanay क्षेत्र में 0.82 मेगावाट, राजधानी Nur-Sultan में 1.8 मेगावाट, Almaty में 3.5 मेगावाट, और Shymkent में 4 मेगावाट क्षमता के हार्डवेयर ज़प्त किए गए हैं।

मंत्रालय का कहना है कि अभी जांच को और आगे बढ़ाया जाएगा और आने वाले समय में कई अन्य अवैध माइनिंग फार्म्स को बंद किया जाएगा। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि एजेंसियां वैध माइनिंग फार्म्स की पहचान भी करेंगी।

हाल ही में कजाकिस्तान में काम करने वाले क्रिप्टोकरेंसी माइनर्स के लिए देश ने बिजली की कीमत को बढ़ा दिया था। अब माइनर्स को बिजली इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। कजाकिस्तान का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी सर्विस को लाइसेंस दिया जाना चाहिए और उसके बाद उनपर टैक्स लगाया जाना चाहिए। बता दें कि माइनर्स बिटकॉइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी को माइन करने के लिए एडवांस कंप्यूटर्स का इस्तेमाल करते हैं, जो आम कंप्यूटर्स की तुलना में ज्यादा बिजली की खपत करते हैं।



Source link

  • Tags
  • Kazakhstan
  • kazakhstan bitcoin mining
  • kazakhstan capital
  • kazakhstan crypto mining
  • kazakhstan mining issues
  • Kazakhstan news
  • अवैध क्रिप्टो माइनिंग
  • अवैध बिटकॉइन माइनिंग
  • कजाकिस्तान
  • कजाकिस्तान क्रिप्टो माइनिंग
  • कजाकिस्तान बिटकॉइन माइनिंग
  • क्रिप्‍टो माइनिंग
  • क्रिप्टो माइनिंग न्यूज़
  • बिटकॉइन माइनिंग
  • बिटकॉइन माइनिंग न्यूज़
  • बिटकॉइन माइनिंग बैन
  • बिटकॉइन माइनिंग समस्या
RELATED ARTICLES

फ्लैगशिप Qualcomm प्रोसेसर, 50MP कैमरों के साथ Honor Magic 4 सीरीज़ लॉन्च, जानें कीमत

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को अब तक मिली 80 लाख डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी डोनेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Shani | शनि | Ep. 269 | A Mystery Woman In Suryalok! | सूर्यलोक में एक रहस्यमयी महिला!

Roadies 18: सोनू सूद ने रियलिटी शो की शूटिंग शुरू की, अपना तड़का लगाने को तैयार हैं एक्टर