Thursday, February 24, 2022
Homeलाइफस्टाइलकच्चे दूध से दूर हो जाएंगी झाई, झुर्रियां दूर कर त्वचा को...

कच्चे दूध से दूर हो जाएंगी झाई, झुर्रियां दूर कर त्वचा को बनाता है मुलायम


Benefits Of Raw Milk: दूध हमारी सेहत के लिए सुपरफूड है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को दूध पीने से फायदे मिलते हैं. रोजाना दूध पीने से शरीर में कैल्शियम और विटामिन डी की कमी दूर होती है. दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं. इतना ही नहीं दूध को चेहरे पर लगाने से कई फायदे भी मिलते हैं. यानि दूध आपको सेहतमंद और खूबसूरत बनाता है. कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से त्वचा एकदम साफ और मुलायम बनी रहती है. सर्दियों में फटे गालों को ठीक करने के लिए आप कच्चा दूध लगा सकते हैं. इसके अलावा झुर्रियों को दूर करने के लिए भी कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता है. कुछ लोगों को झाई यानि  पिग्मेंटेशन की समस्या होती है इसे भी कच्चे दूध से दूर किया जा सकता है. दूध में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो टैनिंग और चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं. आइये जानते हैं कि चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से क्या फायदे मिलते हैं?

कच्चे दूध से त्वचा को मिलने वाले फायदे

1- कच्चा दूध त्वचा पर लगाने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है. इसे लगाने से त्वचा एकदम मुलायम रहती है.
2- कच्चा दूध स्किन के टेक्सचर को एक समान बनाता है और सनबर्न में फायदेमंद होता है.
3- कच्चे दूध नेचुरली एक्सफोलिएट करता है और त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने का काम भी करता है.
4- कच्चे दूध में लैक्टिक ऐसिड होता है जो झुर्रियों को कम करने के साथ त्वचा को कोमल और ग्लोइंग बनाता है.
5- अगर आपको इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो आप 5 मिनट के लिए चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर छोड़ दें और चेहरा धो लें.
6- सनबर्न में भी कच्चा दूध फायदेमंद होता है. ये डैमेज स्किन को ठीक करने का काम करता है. 
7- दूध में नेचुरल एक्सफोलिएटर होता है जिससे डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है.
8- अगर आपको मुहासे की समस्या है तो इसमें भी कच्चा दूध लगाने से फायदा मिलता है.
9-  रोज कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से ऑयर और गंदगी साफ होती है. इससे त्वचा मुलायम बनती है.
10- कच्चा दूध त्वचा के लिए मॉइश्चराइज़र का काम करता है.

कच्चा दूध कैसे लगाएं

कच्चा दूध त्वचा पर लगाने के लिए आपको किसी बाउल में 2 चम्मच बिना उबला दूध लेना है. अब इसे कॉटन की मदद से पूरे चेहरे, गर्दन, हाथों और पैरों पर लगा लें. जब तक दूध सूख न जाए इसे त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद पानी से धो लें. ज्यादा ग्लो पाने के लिए आप दूध में हल्दी भी मिला सकते हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Weight Loss: सिर्फ पानी भी कम कर सकता है आपका मोटापा, इस तरह पानी पीने से कम हो जाएगा वजन

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • ayurvedic treatment for pigmentation on face
  • beauty
  • best treatment for pigmentation on face
  • brown pigmentation on face
  • Can pigmentation be removed
  • diet for pigmentation on face
  • Fitness
  • home remedies
  • How can I get rid of pigmentation naturally
  • How do you get rid of pigmentation fast
  • Lifestyle
  • pigmentation meaning
  • pigmentation on face home remedies
  • pigmentation removal cream
  • reason for pigmentation on face
  • skin care
  • What is the best treatment for pigmentation
  • एबीपी न्यूज़
  • काली झाइयां क्यों होती है
  • क्या झाइयों का इलाज संभव है
  • चेहरे की छाई की दवा
  • चेहरे की झाइयां हटाने की क्रीम
  • चेहरे के दाग धब्बे और झाइयां कैसे मिटाएं
  • चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम
  • चेहरे पर झाइयां क्यों आती है
  • झाइयां किस विटामिन की कमी से होती है
  • झाइयां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए
  • झाइयों की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है
  • झाइयों के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है
  • झाइयों को कैसे खत्म करें
  • झाई की दवा कौन सी है
  • ठंड के मौसम में झाई दूर करने के घरेलू उपाय
  • नाक पर झाइयां क्यों होती है
  • प्राकृतिक रूप से झाइयों को कैसे हटाएं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular