Tuesday, April 5, 2022
Homeलाइफस्टाइलकच्चे आम का पन्ना बनाने की रेसिपी, गर्मी और लू से मिलेगी...

कच्चे आम का पन्ना बनाने की रेसिपी, गर्मी और लू से मिलेगी राहत



गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य की देखभाल बहुत जरूरी है. लू और तेज धूप से शऱीर को बचाने के लिए आपको ठंडे पेय जरूर पीने चाहिए. आप गर्मी में कच्चे आम का सेवन जरूर करें. कच्चे आम का पना जिसे कुछ लोग कैरी का पना भी कहते हैं गर्मी के लिए बहुत फायदेमंद है. मार्केट में आपको कच्चे आम का पन्ना आसानी से मिल जाता है. स्वाद और गुणों से भरपूर कच्चे आम का पन्ना आप घर में भी आसानी से बना सकते हैं. गर्मी में ये पन्ना आपके शरीर के तापमान को स्थिर रखने में मदद करता है. आइये जानते हैं घर पर कैसे बनाते हैं कच्चे आम का पन्ना.


कच्चे आम का पन्ना बनाने के लिए सामग्री 



  • 2-3 मीडियम कच्चे आम 

  • 2 छोटी चम्मच भुना जीरा पाउडर

  • 1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च

  • 100- 150 ग्राम चीनी 

  • 3 चम्मच पुदीना की  पत्तियां 

  • स्वादानुसार काला नमक 


कच्चे आम का पन्ना बनाने की रेसिपी


1- कच्चे आम का पन्ना बनाने के लिए आम को धोकर किसी बर्तन में उबलने के लिए रख दें.
2- आप चाहें तो कुकर या किसी खुले बर्तन में आम को उबाल सकते हैं.
3- वैसे कच्चे आम का पन्ना बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आम को धो लें और इन्हें छील कर गुठली से गूदा निकाल लें. 
4- अब इस गूदे को 1-2 कप पानी डालकर उबलने के लिए रख दें. 
5- इस पल्प को ठंडा होने पर मिक्सी में डालकर चीनी, काला नमक और पुदीने की पत्तियों डालकर पीस लें. 
6- अब इस पिसे हुए पल्प में करीब 1 लीटर ठंडा पानी मिला लें.
7- इस पानी को छान लें और इसमें काली मिर्च, भुना हुआ जीरा पाउडर मिला दें.
8- तैयार कच्चे आम के पन्ना में आइस क्यूब्स डालकर सर्व करें. 
9-  पुदीना की पत्तियों से सजाकर आम पन्ना सर्व करें.
10- आप इस आम पन्ना को फ्रिज में रख कर 3-4 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: गर्मी में कटहल खाने से कंट्रोल रहेगी डायबिटीज की बीमारी, वजन घटाने में भी मिलेगी मदद





Source link
  • Tags
  • AAm ka panna kaise banta hai
  • Aam ka Panna kis rogi ko diya jata hai
  • aam panna buy
  • aam panna haldiram
  • aam panna in english
  • aam panna masala
  • aam panna price
  • aam panna Recipe
  • aam panna with pudina
  • Cooking Hacks
  • food
  • Imli ka panna kaise banta hai
  • Is mango Panna good for health
  • Kitchen Hacks
  • Kitchen tips
  • Kitchen Tips and Tricks
  • Lifestyle
  • Recipes
  • What are the benefits of Aam Panna
  • What is Aam Panna made of
  • When should I drink Aam Panna
  • आम का झोलिया कैसे बनाते हैं
  • आम का पना पीने से क्या होता है
  • आम का पन्ना कौन से महीने में पीते हैं
  • आम पन्ना के फायदे
  • आम पन्ना बनाना
  • आम पन्ना बनाना बहुत आसान है
  • एबीपी न्यूज़
  • पना बनाने के लिए मुख्य सामग्री क्या होगी
  • पन्ना बनाने की रेसिपी
  • पन्ना बनाने के लिए मुख्य सामग्री क्या होगी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular