नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पहली ऑल-इलेक्ट्रिक डीटीसी बस को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई है. इसके तहत वर्तमान में चलने वाली सीएनजी डीटीसी बसों को इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस किया जाएगा.
दिल्ली में बढ़ता वायु प्रदूषण सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इसकी एक मुख्य वजह यहां चलने वालों वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को भी माना जाता है. दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई कोशिशें कर रही है. माना जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक बसें इस काम मदद कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- इस हफ्ते लॉन्च होने जा रहीं TATA और Toyota की ये दमदार कारें, जानें इनके फीचर्स और कीमत
कोरोना के चलते डिलीवर नहीं पाई बसें
डीटीसी बोर्ड ने 1,015 इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर एसी बसों की योजना को मंजूरी दी है, हालांकि भविष्य में डीटीसी की योजना राजधानी में 3,500 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की है. वर्तमान में डीटीसी बसें सीएनजी पर चलती हैं, जो डीजल बसों की तुलना में तो कम उत्सर्जन पैदा करती हैं. DTC ने फिलहाल 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी हैं. पिछले साल नवंबर में डिलीवरी शुरू होने वाली थी, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसमें देरी हो गई.
ये भी पढ़ें- Mahindra की इन गाड़ियों पर मिल रहा 81 हजार रु. तक का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ 31 तक वैलिड
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं बसें
इन डीटीसी इलेक्ट्रिक बसों की लंबाई 12 मीटर है. लॉ फ्लोर होने की वजह से इनमें चढ़ने और उतरने में कोई परेशानी नहीं होगी. इन बसों में रैंप भी लगा होगा जो विकलांगों चढ़ने-उतरने को आसान बनाएगा. इन बसों को फुल चार्ज होने में डेढ़ घंटे का समय लगेगा. एक बार चार्ज करने पर इससे 120 किलोमीटर यात्रा की जा सकती है. इलेक्ट्रिक होने के कारण इन बसों में शून्य टेलपाइप उत्सर्जन होता है. इसके अलावा इन बसों में कई सुरक्षा फीचर्स जैसे जीपीएस, लाइव ट्रैकिंग, सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन भी दिए गए हैं. इन महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक सीट भी दी गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Air pollution in Delhi, Arvind kejriwal, Auto News, Electric Bus