नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) बीते 15 महीने से अपनी कोहनी की चोट से परेशान है. इस चोट से वो इतना आजिज आ गए हैं कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि कई बार उनके मन में अपना हाथ काटने तक का ख्याल आ गया. न्यूजीलैंड ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. कोहनी की चोट के कारण एक बार फिर विलियमसन को मौका नहीं मिला. हालांकि, इस बीच ऐसी खबरें आई थी कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. हालांकि, उन्हें चोट से उबरने में अभी भी कुछ हफ्तों का वक्त लगेगा. उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम के कप्तान होंगे.
ऐसे में आईपीएल (IPL) टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम भी केन विलियमसन की चोट को लेकर परेशान होगी. क्योंकि आईपीएल 2022 में वो हैदराबाद टीम की कप्तानी करेंगे. फ्रेंचाइजी ने कीवी कप्तान को 14 करोड़ रुपए में रीटेन किया है.
कई बार हाथ काटने का ख्याल आया: विलियमसन
केन विलियमसन (Kane Williamson) ने stuff.co.nz के हवाले से यह कहा,”कई बार उनके मन में यह ख्याल आया कि वो अपना बाएं हाथ आरी से काटकर अलग कर दें. 31 साल के विलियमसन ने अपनी इस चोट से उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और सचिन तेंदुलकर से भी सलाह मांगी है.”
सचिन भी अपने करियर के दौरान टेनिस एल्बो (कोहनी की चोट) से काफी परेशान रहे थे. इस चोट के कारण उनके करियर पर भी खतरा मंडराने लगा था. हालांकि, बाद में वो इससे उबर गए थे.
‘मेरे लिए कोहली की चोट परेशान करने वाली’
विलियमसन ने कहा, “ऐसा लगता है कि इस तरह की चोट के साथ हर किसी की एक अलग कहानी है. इसलिए मैं अपनी कोहनी की चोट को लेकर आशान्वित था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सच कहूं तो फिलहाल, मेरे लिए इसे हजम करना मुश्किल साबित हो रहा है. मुझे अपना सिर हिलाने में भी परेशानी हो रही है. लेकिन मुझे न्यूजीलैंड क्रिकेट और मेडिकल टीम पूरा सपोर्ट कर रही है. लेकिन एक खिलाड़ी के नाते चोट से उबरना आसान नहीं होता.”
विलियमसन द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे
न्यूजीलैंड के कप्तान को फिलहाल, यह नहीं पता कि वो कब तक इस चोट से पूरी तरह ठीक होंगे. उन्होंने कहा कि मेरा रिहैबिलिटेशन अभी चल रहा है. मैं हर दो दिन में 20-25 मिनट बल्लेबाजी कर रहा हूं. इस चोट के कारण विलियमसन टी20 विश्व कप के बाद से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. वो पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ भी एक टेस्ट में भी नहीं उतरे थे. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज भी नहीं खेलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, Kane williamson, New Zealand, Sunrisers Hyderabad