Samsung के वाइस चेयरमैन और को-सीईओ हान जोंग-ही (Han Jong-hee) ने कंपनी के मुख्यालय में आयोजित बैठक में कहा, “हम ऑप्टिमाइज़्ड मेटावर्स डिवाइस और सॉल्यूशन विकसित करेंगे, जो ग्राहकों को कभी भी और कहीं भी मेटावर्स का अनुभव करने में मदद करेंगे।”
जैसा कि दक्षिण कोरियाई न्यूज़ आउटलेट Hankyung द्वारा रिपोर्ट किया गया है, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने यह घोषित किया है कि वह अपने कदम मेटावर्स में रखने की योजना बना रही है, क्योंकि एक्सपर्ट्स ने कंपनी के स्टॉक में सुस्त प्रदर्शन के कारण भविष्य में ग्रोथ की कमी की ओर इशारा करना शुरू कर दिया है। कुछ ने यह भी कहा कि सैमसंग अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में भविष्य की तैयारी में लापरवाही कर रही है, क्योंकि उसने 2016 के बाद से कोई महत्वपूर्ण अधिग्रहण नहीं किया है। बता दें, 2016 में कंपनी ने यूएस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम निर्माता Harman को 8 करोड़ डॉलर (लगभग 60,640 करोड़ रुपये) में खरीदा लिया था।
कोरियाई टेक दिग्गज के वाइस चेयरमैन और सीईओ ने इस साल की शुरुआत में (via Korea JoongAng Daily) बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में यह बताया था कि मेटावर्स प्रोजेक्ट्स की शुरुआत ने कंपनी को नए हार्डवेयर बनाने में वापस लाने के लिए प्रेरित किया है। यूं तो हान ने अनुमान लगाने के लिए बहुत कम जानकारी मुहैया कराई, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग नई तकनीक पर बड़ा दांव लगाने में Meta और Microsoft को जॉइन कर सकती है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल कम्युनिकेशन और कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स दोनों व्यवसायों के प्रमुख हान ने कहा, “कृपया [मेटावर्स डिवाइस के] लॉन्च की प्रतीक्षा करें, क्योंकि हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।