Wednesday, October 27, 2021
Homeलाइफस्टाइलकंधे के दर्द से आराम पाने के लिए इस पोजीशन में सोने...

कंधे के दर्द से आराम पाने के लिए इस पोजीशन में सोने से मिल सकता है आराम


Health Care Tips in Hindi: रात की अच्छी नींद नियमित रूप से रोज खाने जितना ही जरूरी है. लेकिन कई लोगों को कंधे, पीठ और गर्दन का दर्द से सोने नहीं देता. जिसके कारण सोने में तकलीफ होती है. यहां तक की एक बार लेट जाएं तो गर्दन हो या कंधे हिलाना मुश्किल हो जाता हैं. जिसके कारण नींद भी बुरी तरह से डिस्टर्ब हो जाती है. वैसे तो दर्द आमतौर पर जल्दी ठीक हो जाता है. लेकिन अगर दर्द की स्थिति लगातार बनी हुई है तो कुछ तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.

एक अलग तकिए का प्रयोग करें- कई बार सुबह जागने के बाद गर्दन में दर्द महसूस होता है. इसके लिए दोषी है आपका तकिया. जी हां हो सकता है कि आप जिस तकिए पर सो रह हैं उसकी वजह से आपके गर्दन में दर्द का कारण हो सकते हैं. ऐसे में तकिया लगाना बैक स्लीपर्स के लिए बेहतर है जबकि पेट के बल सोने वालों को पतला या फिर तकिया बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए. वहीं जो लोग करवट लेकर सोते हैं उनके लिए मोटा और मजबूत तकिया अच्छा है.

पीठ के नीचे तौलिया रखें- बैक स्लीपर्स यानी पीठ के बल सोने वाले लोगों को अपन रीढ़ को बेहतर बनाने के लिए पीठ के नीचे तौलिया को रोल करके सोना चाहिए. इससे दर्द में बहुत आराम मिलेगा और अपको अच्छी नींद ले पाएंगे.

घुटनों के बीच एक तकिया लगाकर सोएं- यदि आप साइड स्लीपर हैं तो आपको एक ऐसे तकिए का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी गर्दन और सिर को आराम दे. वहीं घुटनों के बीच दूसरा तकिया रखकर सोने से भी आपको बहुत राहत मिलेगी. वहीं एक एक्स्ट्रा तकिया आपकी रीढ़ और कूल्हों को बेहतर स्थित में मदद करता है.

ये भी पढे़ं

Health Care Tips: ज्यादा पानी पीने से सेहत को कई नुकसान, हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

Kitchen Hacks: इस तरह से बनाएं खोया पनीर सीख कबाब, सभी को आएगा पसंद

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • Body pain
  • Health Care Tips
  • Health Care Tips in Hindi
  • Health news
  • Put a Towel Under the back
  • Sleeping in this position gives relief
  • एक अलग तकिए का प्रयोग करें
  • घटनों के बीच एक तकिया लगाकर सोएं
  • दर्द से आराम पाने के लिए इस पोजीशन में सोने से मिल सकता है आराम
  • पीठ के नीचे तौलिया रखें
RELATED ARTICLES

किचन में रखी इन चीजों से चेहरे पर आएगा ग्लो

Diwali 2021: इस फेस्टिव सीजन घर पर बनाएं केसर मूंग दाल बर्फी, जानें इसकी आसान रेसिपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular