Highlights
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को देखकर यूजर कमेंट कर रहे हैं
- एक यूजर ने लिखा, ‘ये पक्का प्रेग्नेंट है’
- दूसरे ने लिखा, ‘ग्लोइंग मम्मी ओवरसाइज ड्रेस में’
लंबे समय से बिपाशा बसु फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अब जल्द ही वो बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। इस बीच खबर आ रही है बिपाशा बसु प्रेग्नेंट हैं। बुधवार को कपल फैमिली डिनर के लिए निकला था। इस दौरान बिपाशा बसु को ओवरसाइज आउटफिट में देखा गया जिसके चलते कया लगाए जा रहे हैं कि बिपाशा बसु प्रेग्नेंट हैं।
bipasha basu and karan
इस दौरान बिपाशा ने नीले रंग की ढीली-ढाली ड्रेस पहनी हुई थी। वह इस ओवरसाइज्ड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं और पति के साथ पोज दे रही थीं। लोग कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने बेबी बंप छुपाने के लिए ऐसी ड्रेस पहनी है।
bipasha basu and karan
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को देखकर यूजर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये पक्का प्रेग्नेंट है’।
social media reaction
दूसरे ने लिखा, ‘ग्लोइंग मम्मी ओवरसाइज ड्रेस में’।
social media reaction
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बिपाशा मैम प्रेग्नेंट हैं, क्योंकि वह कुछ महीने से ऐसे ही लूज कपड़े पहन रही हैं, ताकि टमी न दिखे।’
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबर सुर्खियों में आई हो। 2019 में जब बिपाशा और करण, रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे, तो अभिनेत्री के लुक ने उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को बढ़ाने का काम किया था। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने बंगाली रिवाज से धूम धाम से 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी।