Thursday, December 16, 2021
Homeटेक्नोलॉजीओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए खत्म हुआ इंतजार, OLA S1 की...

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए खत्म हुआ इंतजार, OLA S1 की डिलीवरी हुई शुरू


नई दिल्ली. ओला (OLA) के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बुक करने वाले लाखों ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कंपनी ने अपने एस1 स्कूटर (S1 Scooter) की डिलिवरी शुरू कर दी है. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने कहा कि उसने पहले 100 ग्राहकों को एस1 और एस1 प्रो मॉडल की डिलीवरी देने के लिए बेंगलुरु और चेन्नई में स्पेशल इवेंट आयोजित किए हैं. कंपनी अपने तमिलनाडु मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में ओला एस1 स्कूटर का प्रोडक्शन कर रही है.

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 (OLA S1 Price) और ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro Scooter Price) नाम से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इन स्कूटर की कीमत 85 हजार से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है. महाराष्ट्र में ओला एस1 की कीमत 94,999 रुपये, राजस्थान में 89,968 रुपये और गुजरात में 79,999 रुपये रखी गई है. अगर ओला एस1 प्रो की बात करें तो महाराष्ट्र में इसकी कीमत 1,24,999 रुपये, गुजरात में 1,09,999 और राजस्थान में 1,19,138 रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें – TOYOTA Kirloskar की गाड़ियां जनवरी 2022 से हो जाएंगी महंगी, जानें क्‍यों कीमतें बढ़ा रही हैं ऑटो कंपनियां

OLA S1 Pro और OLA S1 माइलेज
ओला इलेक्ट्रिक (Electric Scooter) नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 और ओला S1 Pro को नए बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है. ओला एस1 में 2.98 किलोवाट बैटरी पैक लगाया गया है जबकि ओला एस1 प्रो स्कूटर में 3.97 किलोवाट बैटरी पैक दिया हुआ है. ओला S1 को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. ओला S1 प्रो को एक चार्ज में 180 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है.

Tags: Auto, Auto sales, Electric Scooter, Ola Cab





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular