Monday, January 10, 2022
Homeलाइफस्टाइलओमिक्रोन से संक्रमित मरीज इन 5 चीजों को डाइट में जरूर शामिल...

ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज इन 5 चीजों को डाइट में जरूर शामिल करें, एक्सपर्ट्स से जानें सही डाइट


Diet plan For Corona Patients: नए साल पर एक बार फिर कोरोना वायरस के कहर से लोग परेशान है. कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट के सामने आते ही संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. देश में रोजाना एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि ओमिक्रोन से संक्रमित ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण ही नजर आ रहे हैं यही वजह है कि लोग इसे काफी हल्के में ले रहे हैं. कोरोना के तेजी से फैलने की बड़ी वजह भी यही है. ठंड में कई लोग इसे सिर्फ सर्दी-खांसी समझकर नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को लगातार आगाह कर रहे हैं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कह रहे हैं. अगर आप कोरोना से संक्रमित हैं तो आपको खान-पान का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आपकी डाइट किसी भी संक्रमण से निपटने में मदद करती है. कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना जरूरी है. इसके लिए आपको जिंक, विटामिन सी और प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. ठंड में पानी कम पीते हैं जिससे परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए. आइये जानते हैं कोरोना से रिकवरी के दौरान कैसा होना चाहिए आपका डाइट प्लान? 

इन खाद्य पदार्थों से मिलेगा जिंक (Zinc Natural Source)
जिंक की कमी को पूरा करने के लिए आप खाने में कद्दू के बीज, काजू, छोले और मछली शामिल कर सकते हैं. इनके सेवन से जिंक की कमी को पूरा किया जा सकता है. जिंक में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो वायरस को बढ़ने या गंभीर होने से रोकता है. इसके सेवन से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. 

इन खाद्य पदार्थों से मिलेगा विटामिन सी (Vitamin C Natural Source)
हमारी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी है. विटामिन सी एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है और इम्यून पावर को बढ़ाता है. आप खाने में खट्टे फल, हरी सब्जियां, कीवी, स्ट्रॉबेरी, पपीता अमरूद, ब्रोकोली जैसी चीजें खा सकते हैं. 

इन खाद्य पदार्थों से मिलेगा विटामिन डी (Vitamin D Natural Source)
विटामिन डी न सिर्फ हड्डियों को मजबूत बनाता है बल्कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी जरूरी है. कोरोना के ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल में भी विटामिन डी को शामिल किया गया है. विटामिन डी कोरोना से रिकवरी में मदद करता है. इसके लिए आप खाने में मशरूम, अंडे की जर्दी, दही और दूध जैसे खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं. इसके साथ ही रोजाना आधा घंटा धूप में जरूर बैठें. 

इन खाद्य पदार्थों से मिलेगा प्रोटीन (Protien Natural Source)
मसल्स बनाने और डैमेज सेल्स को रिपेयर करने के लिए प्रोटीन भी जरूरी है. प्रोटीन से इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है और रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है. कोरोना में डैमेज सेल्स को ठीक करके के लिए प्रोटीन का सेवन करने की सलाह दी जाती है. आप प्रोटीन के लिए बीज और नट्स, दाल, डेयरी उत्पाद, चिकन, अंडा और मछली खा सकते हैं. 

प्राकृतिक एंटीवायरल खाद्य पदार्थ (Antiviral Natural Source)
आपको कुछ प्राकृतिक चीजों का भी सेवन करते रहना चाहिए. कई ऐसी आयुर्वेदिक औषधि हैं जो रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं. तुलसी, अदरक, काली मिर्च, लौंग और लहसुन जैसी चीजों के सेवन से आपका शरीर मजबूत बनता है. इनमें भरपूर एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं. आप चाहें तो रोजाना सर्दियों में काढ़ा भी पी सकते हैं. 

इन तरल पदार्थों का करें सेवन (Liquid Intake Natural Source)
कोरोना से रिकवरी के दौरान मरीज को तरल पदार्थों का सेवन भरपूर करना चाहिए. संक्रमित व्यक्ति के शरीर में ऊर्जा और एनर्जी कम हो जाती है. तरल पदार्थों से शरीर को भरपूर मिनरल्स और विटामिन्स मिलते हैं. गरम पानी पीने से शरीर विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है. आप गुनगुना करके नारियल पानी, आंवला का जूस, ताजा फल और सब्जियों का जूस, छाछ और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Vitamin For Women: महिलाओं के शरीर के लिए जरूरी है विटामिन और मिनरल, रहें इन बीमारियों से दूर

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • best foods for covid recovery
  • Can you have the coronavirus disease without a fever
  • Coronavirus
  • coronavirus essay
  • coronavirus symptoms day by day
  • covid patients diet plan at home
  • Covid-19
  • diet for covid recovery
  • diet plan for covid patients in India
  • do i have coronavirus quiz
  • Fitness
  • food for covid patient recovery
  • food for covid-19 patient
  • Health
  • how long do coronavirus symptoms last
  • How long do Covid symptoms last
  • Lifestyle
  • loss of appetite after covid recovery
  • Omicron
  • Omicron Cases in India
  • omicron symptoms
  • treatment of covid-19
  • What are some atypical symptoms of COVID-19
  • what are the early signs of detection of the coronavirus
  • What are the primary symptoms of COVID-19
  • what are the symptoms of covid-19 and how long does it take for them to appear
  • what to eat after recovering from covid-19
  • why is it called covid-19
  • एबीपी न्यूज़
  • ओमिक्रोन के भारत में केस
  • ओमिक्रोन कोरोना का टेस्ट कब कराएं
  • ओमिक्रोन कोरोना के केस
  • ओमिक्रोन कोरोना के नए लक्षण
  • ओमिक्रोन कोरोना वायरस
  • ओमिक्रोन कोरोना वायरस के लक्षण
  • कोरोना के बाद कमजोरी कैसे दूर करें
  • कोरोना के बाद क्या खाएं
  • कोरोना के लक्षण
  • कोरोना में आइसोलेशन
  • कोरोना में डाइट
  • कोरोना में तेज रिकवरी के लिए खाना
  • कोरोना रिकवरी डाइट
  • कोरोना वायरस
  • कोरोना संक्रमित व्यक्ति कब तक संक्रमण फैला सकता है
  • कोविड में क्या खाएं
  • नए साल पर कोरोना का खतरा
  • होम आइसोलेशन में क्या खाएं
Previous articleGreen Tea को इस तरीके से बनाकर पीएंगे, तो 20 दिन में पिघल जाएगा Belly Fat
Next articleRealme ने 2021 में बेचे 6 करोड़ स्मार्टफोन, 21 देशों की टॉप 5 ब्रांड्स में शामिल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular