14 Symptoms Of Omicron Variant: कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) की वजह से पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल आया हैं. इसे कोरोना की तीसरी लहर भी माना जा रहा है. वहीं अगर हम भारत की बात करें तो यहां रोजाना आने वाले मामलों की संख्या 3 लाख को पार कर गई है. वहीं पिछले दो सालों से दुनिया को प्रभावित करने वाले इस वायरस के संक्रमण में इस बार आई तेजी के लिए इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन को जिम्मेदार बताया जा रहा है.
ओमिक्रोन वेरिएंट के बारे में अब तक यह कहा गया है कि ये शरीर के ऊपरी हिस्से को इफैक्ट करता है. जिससे ये मरीज में ठंड लगने जैसे हल्के लक्षण पैदा करता है, लेकिन यह फेफड़ों को कम नुकसान पहुंचाता है, जो एक राहत की बात है. इससे बचने का एक ही तरीका है वह है इम्यूनिटी मजबूत होना और इसके लक्षणों के बारे में सही जानकारी होना. ताकि समय से पहले ही इसे फैलने से रोका जा सके. ऐसे में हम यहां आपको ओमिक्रोन के लक्षणों के बारे में बताएंगे.
ओमिक्रोन के 14 लक्षण- बहती नाक, सिरदर्द, थकान, छींक आना, गले में खराश, लगातार खांसी, कर्कश आवाज, ठंड लगना या कंपकंपी, बुखार, चक्कर आना, ब्रेन फॉग, मांसपेशियों में दर्द, गंध की कमी, सीने में दर्द जैसे ओमिक्रोन के शुरूआती 14 लक्षण है. वहीं ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में गले की खराश की शिकायत होती है, ये खराश थोड़ी असामान्य है और इसे पहले नहीं देखा गया है. ये गले में एक अलग जगह पर, अलग तरीके से महसूस किया गया है. इसलिए अगर आपके गले में खराश हो रही है तो उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए.
कोविड-19 (Covid-19) से खुद को कैसे बचाएं– कोविड-19 से बचने के लिए कोविड नियमों का पालन करें. वहीं कोरोनावायरस (Coronavirus) से जुड़े किसी भी लक्षण को हल्के में लेने की भूल न करें. इसके साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखें.
ये भी पढे़ं
Omicron Variant Alert: कोविड-19 के मरीजों में बढ़ रहा है दिल का खतरा, इस तरह रखें ख्याल
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )