Omicron Variant: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं कोविड-19 के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन को लेकर देश में दहशत का माहौल है. ओमिक्रॉन के देश में करीब 2,600 से अधिक केस हो गए हैं. इस वेरिएंट की शुरूआत दक्षिण अफ्रीका से हुई थी और इसके बाद वह पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है. वहीं ओमिक्रोन को पिछले डेल्टा वेरिएंट से घातक माना जा रहा है, ऐसा इसलिए भी क्योंकि यह बहुत ही कम समय में अधिक लोगों को संक्रमित कर सकता है. वहीं भारत में ओमिक्रोन (Omicron) और डेल्टा दोनों से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन इन दोनों वेरिएंट के लक्षणों में कुछ अंतर है जिनके बारे में जानना काफी जरूरी है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन और डेल्टा के लक्षणों में क्या अंतर है. चलिए जानते हैं.
ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant)और डेल्टा वेरिएंट– ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) और डेल्टा वेरिएंट दोनों ही कोविड-19 के वेरिएंट हैं. वहीं साल 2020 में पहली बार डेल्टा वेरिएंट की पहचान इंडिया में हुए थी. वहीं ओमिक्रोन की पहचान नवंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका में हुई थी.
ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) और डेल्टा वेरिएंट के लक्षण-
- ओमिक्रोन वेरिएंट और डेल्टा वेरिएंट के लक्षणों में कुछ अंतर देखे गए हैं. ओमिक्रोन के लक्षणों में थकान, जोड़ों का दर्द, सर्दी सिरदर्द और सर्दी के चार सामान्य लक्षण हैं. वहीं नाक बहना, छींक आना, गले में खराश और भूख ना लगना जैसे लक्षण भी ओमिक्रोन के हो सकते हैं.
- डेल्टा वेरिएंट के लक्षणों में गंध और स्वाद की हानि सबसे बड़ा लक्षण है, लेकिन इसके साथ ही गला खराब होना, नाक बहना, सिरदर्द भी इसके लक्षण हो सकते हैं.
- ओमिक्रोन वेरिएंट फेफड़े की बजाए गले पर हमला करता है, जबकि डेल्टा वेरिएंट फेफड़ो को नुकसान पहुंचा रहा है.
Health Tips: Omicron Variant के दौरान मॉल जाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे संक्रमित
Health Tips: Viral से लड़ने में मदद करेंगे ये एंटी-वायरल फूड्स, डाइट में करें शामिल
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )