Omicron Variant Alert: देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. अब कुछ दिनों की राहत के बाद फिर से एक दिन में संक्रमितों की संख्या एक लाख पहुंच गईं है. वहीं कोविड-19 के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन (Omicron Variant) को लेकर देश में दहशत का माहौल है. वहीं इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू या वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं देशभर में लॉकडाउन हटने के बाद ज्यादातर लोगों ने मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था. वहीं इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना बंद कर दिया है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण दोबारा तेजी से फैल रहा है. ऐसे में मास्क और सैनिटाइजर आपको सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. वहीं सैनिटाइजर का इस्तेमाल वायरस और बैक्टीरिया को फैलने से रोकता है. चलिए हम यहां आपको सैनिटाइजर इस्तेमाल करने का सही तरीका बताएंगे.
सैनिटाइजर (Sanitizer ) की मात्रा-अपने हाथों को सैनिटाइज करने के लिए कम सेकम 5 एमएल सैनिटाइजर (Sanitizer ) का इस्तेमाल करे. इसके अलावा आपके हाथसाफ होने चाहिए. वहीं अगर आपके हाथों पर मिट्टी या कुछ और लगाहै तो आपको 5 एमएल से ज्यादा सैनिटाइजर (Sanitizer ) का इस्तेमाल करना चाहिए.
हाथों को सूखने तक रगड़ें- कुछ लोग सैनिटाइजर को हाथों पर डालते हैं और हल्का सा रगड़ लेते हैं यह सही तरीका नहीं है. सैनिटाइजर को हाथों पर तब कर रगड़े जब तक ये पूरी तरह से सूख न जाए. बता दें सैनिटाइजर खतरनाक बैक्टीरिया को मारने का काम करता है.
सैनिटाइजर (Sanitizer ) लगे हाथों से खना न खाएं– सैनिटाइजर में भारी मात्रा में एल्कोहल होता है इसिलए सैनिटाइडर लगे हाथों से भोजन करना खतरनाक हो सकता है. जो किडनी, लीवर और दिल को प्रभावित करता है.
Health Tips: Viral से लड़ने में मदद करेंगे ये एंटी-वायरल फूड्स, डाइट में करें शामिल
Health Tips: Omicron Variant के दौरान मॉल जाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे संक्रमित
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )