Tuesday, April 5, 2022
Homeलाइफस्टाइलओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए जिम और स्पा बंद, घर पर...

ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए जिम और स्पा बंद, घर पर इन 3 एक्सरसाइज से करें अपना वर्कआउट


Home Workout Exercise: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा देश में तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली और मुंबई में रोजाना केस बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए जिम और स्पा दिल्ली में बंद कर दिए गए हैं. हालात फिर से लॉकडाउन वाले बनते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में आपको घर पर रहते हुए ही वर्क आउट के लिएए समय निकालना पड़ेगा. कोविड के बढ़ते केस को देखते हुए लोगों को घर से बाहर निकलने में डर लगता है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं. तो आप घर में रहकर भी एक्सरसाइज कर सकते हैं. आप ज्यादा से ज्यादा एक्सरसाइज पर अपना फोकस करें. लेकिन सिर्फ एक्सरसाइज करने से आप पूरी तरह से फिट नहीं हो सकते. आपको अपनी बॉडी शेप को मेंटेन करने के लिए फुल बॉडी वर्कआउट करने की जरूरत होगी. अब आपके मन में सवाल ये उठ रहा होगा कि फुल बॉडी वर्कआउट आप घर पर कैसे कर सकते हैं. तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर मात्र 3 एक्सरसाइज से फुल बॉडी वर्कआउट कर सकते हैं.

1- जंप स्क्वाट- फुल बॉडी वर्कआउट के लिए आप रोजाना जंप स्क्वाट करें. इससे आपकी जांघ, पैर और पूरी बॉडी की मसल्स टाइट होंगी. इसे नियमित रुप से करने से आपको असर दिखने लगेगा. जंप स्क्वाट्स पूरी बॉडी पर असर डालते हैं.

तरीका- जंप स्क्वाट करने के लिए आप जमीन पर सीधे खड़े हो जाएं और पैरों को कंधे की चौड़ाई में थोड़ा चौड़ा करके रखें. अब आप कुर्सी पर बैठने की पोजिशन में आ जाएं, इस पॉजिशन में रुकें और फिर जब उठने लगे तो अपने पैरों पर जोर लगाते हुए उछलने की कोशिश करें. इसे करते वक्त आप अपनी पूरी बॉडी को खोल लें. अपनी बाजुओं को नीचे की ओर झुलाएं. 

2- लेटरल लंग्स- सबसे पहले आप घर पर वर्कआउट करने के लिए लेटरल लंग्स एक्सरसाइज कर सकते हैं ये आपकी लोअर बॉडी पर काम करती है, इस एक्सरसाइज को करने से आपकी पीठ, जांघ और पैरों को मजबूती मिलती है. रोजाना लेटरल लंग्स करने से आपके बॉडी को बैलेंसिंग करने में भी मदद मिलती है. इस एक्सरसाइज को करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती. आप इसे घर पर काफी आसानी से कर सकते हैं.

तरीका- लेटरल लंग्स एक्सरसाइज करने के लिए आप सबसे पहले जमीन पर सीधे खड़े हो जाएं. अब दाहिने पैर को तिरछे पीठ और निचले दाहिने घुटने के पीछे ले जाने की कोशिश करें और झुकें. कुछ देर इस स्थिति में रुकने के बाद आप सीधे होकर दूसरे पैर के साथ भी इसी प्रक्रिया को दोहराएं. 

3- डॉल्फिन फोरआर्म प्लैंक- वैसे तो प्लैंक पूरी बॉडी को टोन्ड करने के लिए बहुत सही एक्सरसाइज है. ये आपकी पूरी बॉडी को फिट रखने और मसल्स को मजबूत बनाने का काम करती है. आप अपनी किसी भी एक्सरसाइज के बाद रोजाना 5 मिनट तक फोरआर्म प्लैंक जरूर करें. इससे आपकी बॉडी पर काफी असर पड़ेगा. हाथों के दर्द और तनाव भी दूर भगाने में कारगर है डॉल्फिन फोरआर्म प्लैंक.

तरीका- डॉल्फिन फोरआर्म प्लैंक करने के लिए आप एक मैट के ऊपर पुश-अप्स वाली स्थिति में लेट जाएं. ध्यान रखें कि आप अपनी कोहनियों के सहारे इस स्थिति में रहेंगे. अब आप अपनी कूल्हे को ऊपर की ओर उठाते हुए अपने सिर को बिलकुल अपने पेट के नीचे ले आएं, जब आप उल्टे वी-शेप में आ जाएं तो कुछ सेकेंड रुके रहें और फिर वापस अपनी पहले वाली स्थिति में आ जाएं. शुरुआत में आप इस प्लैंक को धीरे-धीरे करें फिर बाद में तेजी लाने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें: Zinc Food Source: ओमिक्रोन से बचने के लिए बूस्ट कर लें अपनी इम्यूनिटी, खाएं ज़िंक से भरपूर ये खाद्य पदार्थ



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • Coronavirus
  • Covid-19
  • Exercise
  • exercise without gym
  • Fitness
  • fitness tips for body
  • Gym And Spa Close Because Of Omicron
  • Health
  • how to toned your body
  • Lifestyle
  • lose weight with exercise
  • Omicron
  • Omicron Case In Delhi
  • Omicron Case In Mumbai
  • Omicron Coronavirus
  • workout at home
  • एबीपी न्यूज़
  • ओमिक्रोन के दिल्ली में केस
  • ओमिक्रोन के मामले
  • ओमिक्रोन कोरोना की वजह से जिम बंद
  • ओमिक्रोन कोरोना वायरस
  • कैसे घर पर रहें फिट
  • कोरोना में जिम और स्पा बंद
  • घर पर करने वाली एक्सरसाइज
  • प्लैंक कैसे करें
  • फिटनेस टिप्स
  • बिना के जिम के करें वजन कम
  • स्क्वाट करने का तरीका
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular