Thursday, January 6, 2022
Homeसेहतओमिक्रॉन: सरकार ने जारी की नई होम आइसोलेशन की गाइडलाइन, ये लक्षण...

ओमिक्रॉन: सरकार ने जारी की नई होम आइसोलेशन की गाइडलाइन, ये लक्षण द‍िखने पर न करें देर


Wellness

oi-Seema Rawat

|

कोरोना
के
संभावित
तीसरी
लहर
को
देखते
हुए
केंद्रीय
स्वास्थ्य
मंत्रालय
ने
होम
आइसोलेशन
को
लेकर
नई
गाइडलाइन
जारी
की
है।
आने
वाले
दिनों
में
कोरोना
के
मामले
बढ़ेंगे,
इसे
देखते
हुए
केंद्र
सरकार
ने
कोरोना
मरीजों
के
लिए
होम
आइसोलेशन
को
लेकर
नई
गाइडलाइंस
जारी
की
हैं.
अगर
ओमिक्रॉन
के
मामले
बते
हैं
और
अस्पतालों
पर
दबाव
पड़ता
है
तो
बिना
लक्षण
और
हल्के
लक्षण
वाले
मरीजों
को
होम
आइसोलेशन
में
रखा
जा
सकता
है।
मंत्रालय
ने
कहा,
पॉजिटिव
होने
के
सात
दिन
और
तीन
दिनों
तक
लगातार
बुखार
नहीं
आने
के
बाद
होम
आइसोलेशन
के
तहत
रोगी
को
छुट्टी
दे
दी
जाएगी
और
आइसोलेशन
खत्म
हो
जाएगा।


नई
गाइडलाइन
में
सरकार
ने
बुजुर्ग
मरीजों
को
डॉक्टर
की
सलाह
पर
होम
आइसोलेशन
की
अनुमति
दी
है।
कोविड
से
संक्रमित
बुजुर्ग
मरीज
अस्पताल
में
भर्ती
होने
के
बजाय
डॉक्टर
की
सलाह
पर
घर
पर
ही
आइसोलेट
हो
सकते
हैं।


नई
गाइडलाइंस
के
मुताबिक,
हल्के
लक्षण
वाले
मरीज
घर
पर
ही
रहेंगे
और
घर
पर
प्रॉपर
वेंटिलेशन
रहना
जरूरी
है।


बिना
लक्षण
वाले
और
हल्के
लक्षण
वाले
मरीज
होम
आइसोलेशन
में
रहेंगे,
जिनका
ऑक्सीजन
लेवल
93%
से
ज्यादा
हो।


हल्के
और
बिना
लक्षण
वाले
मरीज
जो
होम
आइसोलेशन
में
होंगे,
उनसे
जिले
स्तर
पर
कंट्रोल
रूम
में
लगातार
संपर्क
में
रहना
होगा,
जो
उन्हें
जरूरत
पड़ने
पर
टेस्टिंग
और
हॉस्पिटल
बेड
वगैरह
समय
पर
दिलवा
सके।


मरीजों
को
ट्रिपल
लेयर
मास्क
पहनने
और
ज्यादा
से
ज्यादा
लिक्विड
पदार्थ
लेने
की
सलाह
दी
गई
है।
यानी
कि
मरीज
घर
पर
मास्क
लगाकर
रखें
वो
भी
ट्रिपल
लेयर
वाला।
वहीं,
नियमित
तौर
पर
ज्यादा
से
ज्यादा
तरल
पदार्थ
लेते
रहें।


ऐसे
कैंसर,
एचआईवी
मरीज
या
जिनका
ट्रांसप्लांट
हुआ
हो,
उन्हें
डॉक्टर
की
सलाह
के
बाद
ही
होम
आइसोलेशन
में
रहने
को
कहा
गया
है।


कोविड
से
संक्रमित
मरीजों
को
स्टेरॉयड
लेने
से
मना
किया
गया
है।
वहीं,
सीटी
स्कैन
और
चेस्ट
एक्सरे
भी
बिना
डॉक्टर
की
सलाह
के
मनाही
है।
दूसरी
लहर
के
बाद
ब्लैक
फंगस
के
मामले
सामने
आए
थे,
जिसमें
कहा
जा
रहा
था
कि
कोविड
के
इलाज
में
स्टेरॉयड
दवाइयों
का
इस्तेमाल
भी
इस
बीमारी
के
फैलने
के
कारणों
में
से
एक
था।


पॉजिटिव
होने
के
7
दिन
के
बाद
होम
आइसोलेशन
खत्म
हो
जाएगा
और
साथ
में
3
दिनों
तक
बुखार
लगातार
ना
रहे
तो
होम
आइसोलेशन
खत्म
माना
जाएगा
और
दोबारा
टेस्ट
की
जरूरत
नहीं
होगी।

English summary

Covid Omicron Surge: Centre issues new guidelines for home isolation of mild, asymptomatic COVID-19 patients

Union Health Ministry issued revised guidelines for home isolation of mild and asymptomatic Covid-19 patients as Omicron cases surge across India.

Story first published: Wednesday, January 5, 2022, 16:51 [IST]

fbq('track', 'PageView');



Source link

  • Tags
  • Centre revises home isolation guidelines
  • covid home isolation guidelines
  • Covid-19 patients home isolation guidelines
  • guidelines for home isolation
  • home isolation guidelines 2022
  • new home isolation guidelines
  • Omicron
  • ओमिक्रॉन
  • कैंद्र सरकार की नई गाइडलाइन
  • कोविड होम आइसोलेशन
  • होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular