Thursday, January 13, 2022
Homeसेहतओमिक्रॉन के संक्रमण से रिकवरी होने के बाद घर जरुर करें सेन‍िटाइज,...

ओमिक्रॉन के संक्रमण से रिकवरी होने के बाद घर जरुर करें सेन‍िटाइज, वरना फिर से हो सकते हैं संक्रमित


मास्क
और
ग्लव्स
जरूर
रखें

जब
भी
आप
अपने
घर
को
सैनिटाइज
करें
तो
केमिकल
युक्त
उत्पादों
का
इस्तेमाल
करें।
ऐसे
में
आपको
ग्लव्स
और
मास्क
जरूर
पहनना
चाहिए।
ग्लव्स
पहनने
से
केमिकल
आपकी
त्वचा
को
नहीं
छुएगा।
सभी
कमरों
को
अच्छी
तरह
साफ
करें।
इसके
बाद
झाड़ू
लगाकर
पोंछ
लें।
पंखा
चालू
करें
और
घर
के
दरवाजे
और
खिड़कियां
खोलें।
इस
बात
का
ध्यान
रखें
कि
कमरे
में
वेंटिलेशन
ठीक
से
होना
चाहिए

फ्लोर क्लीनिंग

फ्लोर
क्लीनिंग

आपको
फर्श
को
अच्छी
तरह
से
साफ
करना
होगा।
इसके
लिए
एक
बाल्टी
गर्म
पानी
में
साबुन
या
सर्फ
मिलाएं।
इसके
साथ
ही
एक
बाल्टी
में
नॉर्मल
पानी
लें।
अब
दूसरी
बाल्टी
में
फ्लोर
डिसइंफेक्टेंट
मिलाएं।
सबसे
पहले
कमरे
को
साबुन
के
पानी
से
साफ
करें।
उसके
बाद
फर्श
को
सामान्य
पानी
से
साफ
करें
और
अंत
में
फर्श
कीटाणुनाशक
युक्त
पानी
से
पोंछ
लें।
पोंछने
के
बाद
पोछे
को
पानी
से
अच्छी
तरह
साफ
कर
धूप
में
सुखा
लें।

कमरे की साज-सज्जा इस तरह साफ करें

कमरे
की
साज-सज्जा
इस
तरह
साफ
करें

आपको
कमरे
की
हर
चीज
को
सैनिटाइज
करना
होगा।
कमरे
में
रखी
टेबल-कुर्सियों,
दरवाजों,
खिड़कियों,
स्विचों
को
अच्छी
तरह
सेनेटाइज
करें।
जिन
चीजों
को
आपने
छुआ
है,
उन्हें
सैनिटाइज
करना

भूलें।
एक
डस्टर
को
गर्म
पानी
और
डिटर्जेंट
से
गीला
करें।
इसके
बाद
सभी
चीजों
को
अच्छे
से
साफ
कर
लें।
बाद
में
इसे
सैनिटाइजर
स्प्रे
से
भी
साफ
कर
लें।

गैजेट्स को साफ करें

गैजेट्स
को
साफ
करें

अपने
कमरे
और
संपर्क
में
आने
वाले
सभी
गैजेट्स
जैसे
लैपटॉप,
टीवी,
मोबाइल
आदि
को
अच्छी
तरह
से
साफ
करें।
अब
उन्हें
सामान्य
कीटाणुनाशक
से
साफ
करें।
गैजेट्स
को
साफ
करते
समय
इस
बात
का
ध्यान
रखें
कि
क्लीनर
या
डिसइंफेक्टेंट
अंदर

जाए।
कंप्यूटर,
कीबोर्ड,
माउस,
टीवी,
रिमोट,
मोबाइल
और
रेफ्रिजरेटर
के
दरवाजे
को
डस्टर
या
वाइप
से
अच्छी
तरह
साफ
करें।

इन्हें भी साफ करें

इन्हें
भी
साफ
करें

ठीक
होने
के
बाद
बेडशीट,
तकिए
के
कवर,
तौलिये
को
अच्छी
तरह
से
धो
लें।
खिड़कियों
और
दरवाजों
पर
लगे
पर्दों
को
धो
लें।
खिड़कियों
और
दरवाजों
को
साबुन
से
साफ
करें।
इसके
बाद
सभी
जगहों
को
सोडियम
हाइपोक्लोराइट
मिक्स
से
साफ
कर
लें।

fbq('track', 'PageView');



Source link

  • Tags
  • how to Sanitize home after recovered from omicron
  • how to sanitize home after recovery after Omicron Corona
  • Omicron variant
  • recovere from omicron Covid variant
  • right way to sanitize home after recovered from Covid
  • ओमिक्रॉन से ठीक होने के बाद कैसे घर को साफ करें
  • घर को कैसे सेन‍िटाइज करे
  • घर को सेन‍िटाइज करने का तरीका
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular