Tuesday, January 4, 2022
Homeटेक्नोलॉजीओप्पो सैमसंग और मोटोरोला के ये नए स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

ओप्पो सैमसंग और मोटोरोला के ये नए स्मार्टफोन होंगे लॉन्च


Oppo Samsung And Motorola Smartphone: ओप्पो सैमसंग और मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं. कौन सी कंपनी कब अपने फोन लॉन्च करेगी और कहां करेगी इसकी जानकारी हम यहां आपको बता रहे हैं. इसके अलावा यह भी बताएंगे कि इन फोन्स में क्या क्या फीचर्स मिल सकते हैं.

Oppo Reno7 & Oppo Reno7 Pro 

रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo Reno7 स्मार्टफोन इस महीने के आखिर तक या फरवरी की शुरुआत में देश में लॉन्च किए जाएंगे. कंपनी Reno7 और Reno7 Pro भारत में लॉन्च कर सकती है. Oppo Reno7 में 6.43-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिल सकता है जो एड्रेनो 642L GPU के साथ हो सकता है. फोन में  8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल मैमोरी मिल सकती है. वहीं  Oppo Reno7 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ बड़ा 6.55-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 मैक्स सुरक्षा से लैस है. यह 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को छोड़कर रेनो 7 के समान स्टोरेज, रैम, कैमरा और बैटरी के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: Truecaller: कॉल आने से पहले ही ट्रूकॉलर कैसे बता देता है फोन करने वाले का नाम, जानें पूरा गणित

Moto G71 5G

मोटोरोला ने इस महीने अपने नए स्मार्टफोन Moto G71 5G Mobile को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपने इस आगामी हैंडसेट की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. इस फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा Flipkart से खरीदा जा सकेगा. यूरोप में इस इस फोन की कीमत EUR 299.99 (लगभग 25,200 रुपये) है. फिलहाल Moto G71 5G की भारती में कितनी कीमत होगी इससे पर्दा उठना अभी बाकी है. फोन में 6.4 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी. फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है.

ये भी पढ़ें: UPI Payment: बिना इंटरनेट के कैसे करें यूपीआई से पैसे ट्रांसफर, ये हैं पूरे स्टेप

Samsung Galaxy A03

सैमसंग ने नवंबर 2021 में एक नए डिज़ाइन और डुअल कैमरों के साथ गैलेक्सी A03 का खुलासा किया. यह अगले सप्ताह से लगभग 130 डॉलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन दिग्गज का टारगेट नए सैमसंग गैलेक्सी A03 के साथ पोको एम सीरीज, रियलमी सी सीरीज और रेडमी 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स के चल रहे फैंटेसी से मुकाबला करना है. गैलेक्सी A03 वियतनाम में 10 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. फोन के दो वेरिएंट होंगे, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज. इन मॉडलों की कीमतें क्रमशः VND 2,990,000 ($131) और VND 3,490,000 ($153) हैं. हैंडसेट कई रंगों में उपलब्ध है, जिसमें काला, गहरा हरा और लाल शामिल है.

ये भी पढ़ें: 15000 रुपये में खरीदना है स्मार्टफोन, ये हैं Redmi रीयलमी Samsung ओप्पो Vivo के ऑप्शन, 6GB तक मिलेगी रैम



Source link

  • Tags
  • Latest smartphone
  • moto g 71 launch date in india
  • moto g a71 5g price in india
  • moto g200 5g
  • moto g7 flipkart
  • moto g71 5g launch date in india
  • moto g71 5g price in india
  • moto g71 price in india
  • Motorola smartphone
  • oppo reno 7 price
  • oppo reno 7 price in india
  • oppo reno 7 pro 5g price
  • oppo reno 7 pro 5g snapdragon
  • oppo reno 7 pro launch date in india
  • oppo reno 7 pro price india
  • oppo reno 7 pro price qatar
  • Oppo Smartphone
  • samsung a03 core
  • samsung a03 flipkart
  • samsung a03 gsmarena
  • samsung a03 launch date
  • samsung a03 price in india
  • samsung a03 review
  • samsung a03 specs
  • samsung a03s price in india 4 64
  • Samsung Smartphone
  • Upcoming Smartphone
  • अपकमिंग स्मार्टफोन
  • ओप्पो रेनो 7 की कीमत
  • ओप्पो रेनो 7 प्रो 5 जी कीमत
  • ओप्पो रेनो 7 प्रो 5 जी स्नैपड्रैगन
  • ओप्पो रेनो 7 प्रो प्राइस इंडिया
  • ओप्पो रेनो 7 प्रो प्राइस कतर
  • ओप्पो स्मार्टफोन
  • भारत में ओप्पो रेनो 7 कीमत
  • भारत में ओप्पो रेनो 7 प्रो लॉन्च की तारीख
  • भारत में मोटो जी 71 लॉन्च की तारीख
  • भारत में मोटो जी ए71 5जी की कीमत
  • भारत में मोटो जी71 5जी की कीमत
  • भारत में मोटो जी71 5जी लॉन्च की तारीख
  • भारत में मोटो जी71 की कीमत
  • भारत में सैमसंग ए03 की कीमत
  • भारत में सैमसंग ए03 की कीमत 4 64
  • मोटो जी200 5जी
  • मोटो जी7 फ्लिपकार्ट
  • मोटोरोला स्मार्टफोन
  • लेटेस्ट स्मार्टफोन
  • सैमसंग ए03 कोर
  • सैमसंग ए03 चश्मा
  • सैमसंग ए03 जीएसएमरेना
  • सैमसंग ए03 फ्लिपकार्ट
  • सैमसंग ए03 लॉन्च की तारीख
  • सैमसंग ए03 समीक्षा
  • सैमसंग स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular