Oppo Reno7 Launch date: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Oppo ने हाल ही में अपने Reno7 स्मार्टफोन्स को पेश किया था. इस सीरीज को अब एक स्पेशल एडिशन मिला है जिसे Oppo Reno7 New Year Edition नाम दिया गया है. इस नए एडिशन के रेड वेलवेट रंग में आने की उम्मीद है और चीनी राशि के अनुसार, 2022 टाइगर का साल है, इसलिए ब्रांड नेम के बगल में एक टाइगर लोगो भी होगा.
Reno 7 न्यू ईयर एडिशन 27 दिसंबर से चीन में ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में इसके लॉन्च होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. ऐसा हो सकता है कि ओप्पो इंटरनेशनल मार्केट में ओप्पो रेनो 7 को लाल रंग में और टाइगर लोगो के बिना पेश कर दे.
लाल रंग और टाइगर लोगो को छोड़कर रेगुलर रेनो 7 से कोई नया अपग्रेड नहीं है. यह सभी रेनो 7 स्पेसिफिकेशन के साथ आता है जो पिछले वेरिएंट में हैं जिसमें शामिल हैं. इसमें स्नैपड्रैगन 778 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.43 इंच की फुलएचडी + AMOLED डिस्प्ले है. यह Android 11 पर आधारित कंपनी के ColorOS 12 पर चलता है.
इस नए एडिशन के रियर में ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 64MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो यूनिट होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें पंच होल 32MP का फ्रंट कैमरा लेंस होगा. इसमें 4500mAh की बैटरी पैक होने की उम्मीद है जो 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा. इस फोन के 8GB रैम और 128GB जीबी इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 2699 यूआन (करीब 32000 रुपये) वहीं 12GB रैम और 256GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 3299 (करीब 40000 रुपये) होगी.
इनसे होगा मुकाबला
Oppo Reno7 भारत में अगर लॉन्च होता है तो इसका मुकाबला OnePlus Nord 2, OnePlus 9R 5G, Xiaomi 11 Lite NE 5G, Mi 11X 5G, Samsung Galaxy M52 5G, iQOO 7 5G, realme GT NEO 2, Mi 11X, APPLE iPhone SE, vivo V21 5G और vivo V20 Pro आदि से होगा.