Monday, March 21, 2022
Homeगैजेटऑस्ट्रेलिया में स्कैम क्रिप्टोकरेंसी विज्ञापन पर फंसी फेसबुक की कंपनी Meta

ऑस्ट्रेलिया में स्कैम क्रिप्टोकरेंसी विज्ञापन पर फंसी फेसबुक की कंपनी Meta


फेसबुक का मालिकाना हक रखने वाली मेटा के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कानूनी मामला दायर करने की घोषणा की। यह मामला क्रिप्टोकरंसी से जुड़े ऐसे स्कैम विज्ञापन देने के लिए दायर किया जा रहा है जिनमें प्रसिद्ध लोगों के शामिल होने का झूठा दावा किया गया था। ऑस्ट्रेलिया के कंज्यूमर प्रोटेक्शन कमीशन ने बताया कि उसने ‘झूठे, भ्रामक या धोखाधड़ी करने वाले आचरण’ के लिए मेटा प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ फेडरल कोर्ट में कार्यवाही शुरू की है। उसने कहा कि कंपनी ने कंज्यूमर या सिक्योरिटीज कानूनों का उल्लंघन किया है। 

एक समचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, Meta पर क्रिप्टोकरेंसी के लिए स्कैम विज्ञापनों को रोकने की पर्याप्त कोशिश नहीं करने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले कुछ सेलेब्रिटीज ने फेसबुक पर दिए गए विज्ञापनों में उनके बारे में गलत जानकारी देने का मुद्दा भी उठाया था। हालांकि, मेटा ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि उसने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से ऐसे विज्ञापनों का पता लगाने और उन्हें ब्लॉक करने की कोशिश की है। मेटा के प्रवक्ता ने बताया, “हम ऐसे विज्ञापन नहीं चाहते जिनसे लोगों के साथ फेसबुक पर स्कैम किया जाए या उन्हें गलत जानकारी दी जाए। ऐसे विज्ञापन हमारी पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं और ये हमारी कम्युनिटी के लिए अच्छे नहीं हैं।” मेटा ने कहा है कि उसने ऑस्ट्रेलिया के कॉम्पिटिशन एंड कंज्यूमर कमीशन की जांच में सहयोग किया था। 

कंज्यूमर प्रोटेक्शन कमीशन के अनुसार, इन विज्ञापनों में राजनीति और कारोबार से जुड़े प्रसिद्ध लोगों को दिखाया गया था। हालांकि, इन लोगों ने ऐसे विज्ञापनों के लिए कभी सहमति नहीं दी थी। कमीशन के प्रमुख, Rod Sims ने कहा, “इससे लोगों को नुकसान होने के साथ ही इन विज्ञापनों के साथ गलत तरीके से जोड़े गए सेलेब्रिटीज की साख भी कमजोर होती है। मेटा ऐसे विज्ञापनों को रोकने के लिए पर्याप्त कोशिश करने में नाकाम रही है।” 

कमीशन ने बताया कि उसे एक ऐसे कस्टमर की जानकारी मिली है जिसे ऐसे स्कैम में 6,50,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 36,595,312 रुपये) का नुकसान हुआ था। इस स्कैम का विज्ञापन फेसबुक पर दिया गया था। कमीशन ने कहा कि इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है। कुछ अन्य देशों में भी हाल के महीनों में क्रिप्टोकरेंसीज से जुड़े स्कैम के मामले बढ़े हैं। अमेरिका में ऐसे मामलों को पकड़ने के लिए जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक अलग यूनिट बनाई है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Previous articleThe kashmir files Box Office: 100 करोड़ क्लब में धांसू एंट्री से बस इतनी दूर, 7 दिन में बना दिया नया इतिहास
Next articleआज होली दे दिन Amazon App के ज़रिए जीत सकते हैं 40 हज़ार रुपये, जानें क्या है तरीका
RELATED ARTICLES

भारत में पहली हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली कार Toyota Mirai लॉन्च, देगी 600 km की रेंज

Binance Coin में इस वर्ष तेजी आने के आसार

4230mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ Oppo A16e स्मार्टफोन लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं तो जिम्मेदार है इन 9 में से कोई एक वजह

India vs Bangladesh Women’s World Cup 2022 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें LIVE Match

भारत में पहली हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली कार Toyota Mirai लॉन्च, देगी 600 km की रेंज

No Exit 2022 Movie Explained in Hindi | No Exit Thriller film Ending Summarized in Hindi