Sunday, December 12, 2021
Homeखेलऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते दूसरे एशेज टेस्ट से...

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज


Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा एशेज टेस्ट एडिलेड में खेला जाना है और इस मुकाबले से पहले मेजाबन कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन को टीम में शामिल किया गया है।

जोश हेजलवुड ने गाबा में खेले गए पहले एशेज टेस्ट की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में एक विकेट अपने नाम किया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दूसरा एशेज टेस्ट एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। 

गौरतलब है कि एशेज सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच अगले महीने होबार्ट में खेला जाएगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह मैच 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा और यह दिन रात्रि टेस्ट मैच होगा। होबार्ट पहली बार एशेज टेस्ट की मेजबानी करेगा। सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से जबकि चौथा मुकाबला 5 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

 





Source link

  • Tags
  • ashes series
  • Australian pacer Josh Hazlewood
  • Cricket Hindi News
  • Jhye Richardson
  • Josh Hazlewood ruled out of the 2nd Ashes
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular