Thursday, January 20, 2022
Homeखेलऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 से बाहर हुई गरबाइन मुगुरुजा और एनेट कोंटावीट

ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 से बाहर हुई गरबाइन मुगुरुजा और एनेट कोंटावीट


Image Source : GETTY
Garbine Muguruza and Anett Kontaveit

Highlights

  • मुगुरुजा एक बार भी ब्रेक प्वाइंट लेने की स्थिति में नहीं पहुंची और उन्होंने लगातार सहज गलतियां की
  • गरबाइन मुगुरुजा को एलाइज कॉर्नेट ने उन्हें 6-2, 6-3 से हराया
  • डेनमार्क की 19 वर्षीय क्लारा टॉसन ने कोंटावीट को 6-2, 6-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया

महिला वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त गरबाइन मुगुरुजा और छठी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटावीट सीधे सेटों में हारकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। मुगुरुजा एक बार भी ब्रेक प्वाइंट लेने की स्थिति में नहीं पहुंची और उन्होंने लगातार सहज गलतियां की। एलाइज कॉर्नेट ने उन्हें 6-2, 6-3 से हराया। 

 

वह महिला वर्ग में बाहर होने वाली सबसे अधिक वरीयता वाली खिलाड़ी है। इससे ठीक पहले डेनमार्क की 19 वर्षीय क्लारा टॉसन ने कोंटावीट को 6-2, 6-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। 

 

 

टॉसन तीसरे दौर में 2019 की सेमीफाइनलिस्ट डेनिली कोलिन्स से भिड़ेगी। महिला वर्ग के अन्य मैचों में सातवीं वरीयता प्राप्त और 2020 की फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक ने रेबेका पीटरसन को 6-2, 6-2 और 31वीं वरीयता प्राप्त मार्केटा वांड्रोसोवा ने लियुडमिला सैमसोनोवा को 6-2, 7-5 से पराजित किया। 

 

पुरुष वर्ग में पांचवी वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव, 2014 के यूएस ओपन चैंपियन मारिन सिलिच, 24वीं वरीयता प्राप्त डैन इवान्स और विश्व में 70वीं रैंकिंग के मैक्सिम क्रेसी आगे बढ़ने में सफल रहे।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular