Wednesday, March 30, 2022
Homeटेक्नोलॉजीऑस्कर जीतने वाले स्मिथ की पत्नी को क्या है बीमारी? जिस पर...

ऑस्कर जीतने वाले स्मिथ की पत्नी को क्या है बीमारी? जिस पर मजाक नहीं झेल पाए एक्टर


वॉशिंगटन: हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) के कार्यक्रम में कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) सबके सामने मुक्का जड़ दिया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट (Jada Pinkett) का उनकी बीमारी को लेकर मजाक उड़ाया था, जो विल स्मिथ को पसंद नहीं आया और उन्होंने स्टेज पर चढ़कर क्रिस रॉक को मुक्का मार दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट को क्या बीमारी है और विल स्मिथ क्यों नाराज हो गए थे?

किस बीमारी से पीड़ित हैं विल स्मिथ की पत्नी?

बता दें कि विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट को Alopecia Areata नामक बीमारी है जो कॉमन ऑटोइम्यून कंडीशन है. इस बीमारी में पीड़ित के बाल झड़ने लगते हैं और कई बार वो पूरी तरह से गंजा हो जाता है. जानकारों के मुताबिक, इस बीमारी में पीड़ित अपने सारे बाल खो देता है और कई बार तो उसके पूरे शरीर के बाल झड़ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बेस्‍ट एक्‍टर’ पर थप्पड़ कांड के कारण हो रही एक्‍शन की तैयारी, क्या छिनेगा ऑस्कर?

Alopecia Areata क्या है?

गौरतलब है कि Alopecia Areata बीमारी किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, ये बीमारी 30 साल से कम उम्र के लोगों को ज्यादा होती है. हालांकि जानने वाली बात ये है कि ये बीमारी काफी तेजी से बढ़ती है. जब ये बीमारी हो जाती है तो पीड़ित के बाल पैचेज में झड़ने लगते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई Alopecia Areata बीमारी से पीड़ित है तो पांच पीड़ितों में से कम से कम एक के परिवार में कोई न कोई इससे पीड़ित जरूर रहा होगा.

किस वजह से होता है Alopecia Areata?

कुछ लोगों का मानना है कि Alopecia Areata बीमारी का कारण स्ट्रेस होता है. हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है. जब कोई Alopecia Areata से पीड़ित हो जाता है तो डॉक्टर उसको Corticosteroids जैसा ट्रीटमेंट देते हैं जिससे पीड़ित के बाल वापस आ सकें.

LIVE TV





Source link

Previous articleसामुद्रिक शास्त्र: क्या आपके कान लंबे हैं? जानिए कैसा होता है ऐसे लोगों का व्यक्तित्व
Next articleअब गरीब आदमी के पैसों से बनेंगी देश की सड़कें, जानें नितिन गडकरी का बड़ा प्लान
RELATED ARTICLES

एप्पल के एयरपॉड्स पर आ गई सबसे बेस्ट डील, मिल रहा है इतना डिस्काउंट

एयरटेल 5G के साथ 1983 क्रिकेट विश्व कप के स्टेडियम अनुभव फिर से दोहराया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular