Wednesday, January 19, 2022
Homeलाइफस्टाइलऑलिव ऑयल में पाया जाने वाला पॉलीफेनॉल्स ब्लड शुगर को करता है...

ऑलिव ऑयल में पाया जाने वाला पॉलीफेनॉल्स ब्लड शुगर को करता है कंट्रोल, डायबिटीज में है फायदेमंद


Control Diabetes With Olive Oil: डायबिटीज के मरीज अपने खाने-पीने को लेकर बहुत परेशान रहते हैं. ठंड में पूरी-पराठे खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं, लेकिन रिफाइंड ऑयल में बना खाना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. ऐसे में आपको नॉर्मल रिफाइंड ऑयल की जगह जैतून का तेल यानि ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए. ऑलिव ऑयल काफी लाइट और सेहत के लिए फायदेमंद होता है. अगर खाना जैतून के तेल में बनाया जाए तो इससे डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. जैतून के तेल में फाइबर, शुगर, कैलोरी और कार्ब्स बहुत ही कम मात्रा में होता है. यही वजह है कि ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में जैतून का तेल काफी मदद करता है. डायबिटीज के मरीज को जैतून के तेल में बना हुआ भोजन  खाना चाहिए. ऑलिव ऑयल में ओलियोप्रोपिन होता है जो जैतून का सबसे पावरफुर पॉलीफेनोल होता है. यह एक एंटीऑक्सिडेंट है जिससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं. इस तेल में पाया जाने वाला पॉलीफेनॉल्स ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. अगर आप जैतून के तेल (Olive Oil) डाइट में शामिल करते हैं तो आपका शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा और टाइप 2 डाइबिटीज का खतरा भी कम हो जाता है. 

जैतून के तेल के फायदे (Olive Oil Benefits)

1- ऑलिव ऑयल में पॉलीफेनॉल्स एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है. कई रिसर्च में ये पता चला है कि एंटीऑक्सिडेंट की वजह से इंसुलिन स्राव को बढ़ाने में मदद मिलती है. यानि जैतून का तेल डायबिटीज में बहुत फायदेमंद है.
 
2- अगर आप रोज जैतून के तेल में खाना पकाते हैं तो आपको कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है. ऑलिव ऑयल में कई ऐसे यौगिक पाए जाते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने का कम करते हैं.

3- जैतून का तेल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट और पेट के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैट काफी होता है. ऐसे में रोज जैतून का तेल इस्तेमाल करने से कब्ज में आराम मिलता है.

4- जैतून के तेल में विटामिन-ई, विटामिन के, ओमेगा-3 और 6 फैटी एसिड, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट काफी होते हैं. इससे कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है और हार्ट के लिए भी फायदेमंद है. 

5- डायबिटीज में ऑलिव ऑयल काफी फायदेमंद है. इसके अलावा जैतून का तेल टाइप-2 डायबिटीज के खतरे को भी कम करता है.

6- जैतून के तेल से आंखों के पास हल्की-हल्की मालिश करने से भी काफी फायदा मिलता है. इससे थकान दूर हो जाती है और नींद भी अच्छी आएगी. 

7- ऑलिव ऑयल में खाना पका कर खाने से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा भी काफी कम हो जाता है. जैतून के तेल में पॉलीफेनोल और मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है.

8- ऑलिव ऑयल खाने से याददाश्त संबंधी परेशानियां जैसे अल्जाइमर का खतरा भी कम हो जाता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Weight Loss: वजन घटाने में मदद करता है शहद, इन चीजों के साथ शहद खाने से मोटापा हो जाएगा गायब

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • blood sugar control
  • diabetes
  • does olive oil raise insulin
  • Fitness
  • food
  • Health
  • olive oil and diabetes
  • olive oil diabetes type 2
  • olive oil for diabetes
  • olive oil in prevention and management of diabetes
  • olive oil on empty stomach for diabetes
  • olive vinegar for diabetes
  • will olive oil raise blood sugar
  • एबीपी न्यूज़
  • जैतून का तेल
  • जैतून का तेल किस काम में आता है
  • जैतून का तेल खाने के फायदे
  • जैतून का तेल ठंडा होता है या गरम
  • जैतून का तेल बालों के लिए
  • जैतून का तेल लगाने के फायदे
  • जैतून के तेल के फायदे
  • डायबिटीज में जैतून का तेल कैसे इस्तेमाल करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular