Thursday, January 6, 2022
Homeसेहतऑफिस जाने वाले लोग इन 10 बातों का ध्यान रखेंगे, तो ओमिक्रोन...

ऑफिस जाने वाले लोग इन 10 बातों का ध्यान रखेंगे, तो ओमिक्रोन से बच सकते हैं!


Omicron Corona Precaution: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. आपकी जरा सी लापरवाही से संक्रमण फैल सकता है. ऐसे में अगर आप खुद को और अपने परिवार को ओमिक्रोन के खतरे से बचाना चाहते हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. अगर आप ऑफिस या बिजनेस के सिलसिले में घर से बाहर जाते हैं, तो आपको कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करना चाहिए. आपको हमेशा अच्छी क्वालिटी का मास्क पहनना चाहिए. हाथों को धोते रहें या सैनिटाइज करते रहें. लोगों से दूर बनाकर रहें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. आइये जानते हैं कौन सी चीजें आपको अमिक्रोन से बचा सकती हैं.

1- कोरोना वायरस से बचने के लिए हमेशा मास्क पहनें. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क से अपनी नाक और मुंह पूरी तरह से ढंक लें. अगर आप कपड़े का मास्क पहन रहे हैं तो आपको डबल मास्क पहनना चाहिए. 

2-  कोशिश करें कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं. लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बना कर रखें. ध्यान रखें कि बिना लक्षण वाले लोग भी संक्रमित हो सकते हैं.
 
3-  जब भी कुछ खाएं या बाहर से आने के बाद अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोएं. आपको 20 सेकेंड तक हाथों को धोना है. अगर सैनिटाइजर इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये 60% अल्कोहल वाला ही होना चाहिए. 

4- अगर मास्क नहीं पहन रखा है तो खांसते या छींकते वक्त टिश्यू से अपने मुंह और नाक को ढक लें. छींकते वक्त अपनी कोहनी से मुंह को कवर कर लें. अगर मास्क पहनकर ही छींक या खांसी आती है तो मास्क बदल लें. हाथों से मुंह, आंख और नाक को बिल्कुल न छुएं. 

  
5- बाहर आना जाना रहता है तो घर और ऑफिस में मेज, दरवाजों के हैंडल, स्विच बोर्ड,  काउंटरटॉप्स, फोन, कीबोर्ड, टॉयलेट, नल, डेस्क और सिंक को रोज जरूर साफ करें. 

6- ऑफिस या कहीं बाहर से आने पर घर में किसी भी चीज को ना छुए. सबसे पहले बाथरूम में जाकर नहाएं अगर नहा नहीं रहे हैं तो हाथ-पैर और मुंह साफ करके कपड़े जरूर बदल लें. 
 
7- जब भी आप कहीं बाहर से आएं तो बच्चों और बुजुर्गों से दूर रहें. बच्चों और बूढ़े लोगों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है. ऐसे में वो जल्दी बीमार पड़ सकते हैं. 

8- ऑफिस या बाहर से आने पर अपनी चीजें दूसरे लोगों से दूर रखें. अपने ग्लास, कप, प्लेट, कपड़े और तौलिए जैसी चीजों को किसी के साथ शेयर न करें. 

9- अगर आप बाहर जाते हैं तो अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत या कोरोना का कोई भी लक्षण दिखने पर खुद को आइसोलेट कर लें.

10- अगर आप कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, तो नियमित रुप से टेंपरेचर चेक करें, दिन में 3 बार ऑक्सीजन लेवल चेक करें, सुबह शाम गरारे करें और 2-3 बार भाप लें. डॉक्टर की सलाह पर दवाएं खाएं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Omicron Coronavirus: मोटे लोगों को चपेट में ले सकता है कोरोना, तुरंत घटाएं अपना वजन

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • 10 precautions of covid-19
  • 10 safety measures against covid-19
  • Abp news
  • Coronavirus
  • coronavirus symptoms day by day
  • Fitness
  • guidelines for covid-19
  • Health
  • how did you protect yourself and your family from the danger brought by covid-19
  • how does coronavirus spread
  • how to protect your family from covid-19
  • importance of washing hands and social distancing to prevent the spread of covid-19
  • Lifestyle
  • Omicron
  • Omicron Coronavirus
  • Omicron Coronavirus case In India
  • Omicron Coronavirus Precaution
  • Omicron Coronavirus symptoms
  • precautions to be taken for covid-19
  • the best way to fight against the covid-19
  • what precautions should be taken for corona
  • एबीपी न्यूज़
  • ओमिक्रोन के भारत में केस
  • ओमिक्रोन के लक्षण
  • ओमिक्रोन कोरोना वायरस
  • ओमिक्रोन से बचाव
  • कोरोना में इन 10 बातों का रखें ख्याल
  • कोरोना में कैसे करें डिसइनफेक्ट
  • कोरोना में परिवार को कैसे बचाएं
  • कोरोना से कैसे बचें
  • कोरोना सेफ्टी
  • कोविड-19 गाइडलाइन्स
  • कोविड-19 से बचाव
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular