Friday, January 14, 2022
Homeलाइफस्टाइलऑन होने पर सूरज की तरह दिखते हैं ये Sun Heater, कम...

ऑन होने पर सूरज की तरह दिखते हैं ये Sun Heater, कम कीमत और कम बिजली में अच्छी हीट देते हैं


Amazon Offer On Sun Heater: एमेजॉन पर मिल रहे हैं सन हीटर. इनको सन हीटर इसलिये कहते हैं क्योंकि इनका लुक राउंड होता है और जब ये ऑन होते हैं सूरज के जैसे दिखते हैं. इनकी कीमत 2 हजार से भी कम है और ये बिजली भी कम कंज्यूम करते हैं. इनमें सेफ्टी के लिये ओवर हीट प्रोटेक्शन और टिप ओवर स्विच है. किसी छोटे रूम या वर्क स्टेशन के लिये ये परफेक्ट हैं.

See Amazon Deals and Offers here

1-Zanibo ZSH-1180 Sun Heater 800W Room Heater (800 Watt, White) 

इस हीटर की कीमत है 1,890 रुपये लेकिन ऑफर में 22% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे सिर्फ 1,474 रुपये में खरीद सकते हैं. ये सन हीटर के नाम से जाने जाते हैं और काफी कम बिजली कंज्यूम करते हैं. इसमें 400 और 800 Watt के दो मोड हैं जिसमें कम बिजली खर्च होती है. ये चलते वक्त स्टैंडिंग फैन की तरह रोटेट करते हैं लेकिन बिल्कुल आवाज नहीं करते. इनमें सेफ्टी के लिये टिप ओवर और ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन है. खास तौर पर ये वर्क स्टेशन के लिये या छोटे रूम के लिये परफेक्ट हैं. सेफ्टी के लिये इसमें Mesh ग्रिल लगे हैं और कहीं भी लाने ले जाने के लिये एक हैंडल भी दिया है.

Buy Zanibo ZSH-1180 Sun Heater 800W Room Heater (800 Watt, White)

Enamic UK || Electric Sun Heater || Energy-Saving ||| Model-Sun || XZ65 

इस सन हीटर की कीमत है 1,999 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है 1,699 रुपये में. ये भी एनर्जी सेविंग हीटर है जिसे आप अपने रूम या वर्क स्टेशन पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें भी ओवरहीट प्रोटेक्शन है और बॉडी सॉलिड मटीरियल से बनी है. ये 1000वॉट बिजली कंज्यूम करता है. सेफ्टी के लिये इसमें Mesh ग्रिल लगे हैं. घर में इसे किसी भी जगह प्लेस कर सकते हैं और ये छोटे रूम या वर्क स्टेशन पर अच्छी हीटिंग करता है.

Buy Enamic UK || Electric Sun Heater || Energy-Saving ||| Model-Sun || XZ65

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular