Thursday, April 7, 2022
Homeसेहतऑनलाइन शॉपिंग में इन चीजों को न खरीदें, हो सकती है परेशानी

ऑनलाइन शॉपिंग में इन चीजों को न खरीदें, हो सकती है परेशानी


आजकल के दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बहुत बढ़ गया है ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के कारण ही इन दिनों ऑनलाइन सब कुछ मिल जाता है और लोग इन्हें खरीद भी रहे हैं. लेकिन अगर आप एक स्मार्ट शॉपर हैं तो आपको कुछ चीजों को ऑनलाइन खरीदने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपको नुकसान भी हो सकता है. चलिए जानते हैं.

परफ्यूम- आप कभी भी ऑनलाइन परफ्यूम की शापिंग करने की न सोचें क्योंकि परफ्यूम खरीदते समय उसकी सुंगध पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाता है. कभी-कभी एक ही चीज की महक दो अलग-अलग ब्रांड्स में थोड़ी अलग होती है और परफ्यूम एक ऐसी चीज है, जो हर किसी की पर्सनल च्वाइॅस पर निर्भर करती है. आपको ऑनलाइन परफ्यूम की महक को टेस्ट करने का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए इसे ऑफलाइन खरीदना अधिक अच्छा ऑप्शन है. हालांकि, अगर आप परफ्यूम को ऑनलाइन खरीदना ही चाहते हैं तो ऐसे में अपने रेग्युलर परफ्यूम को ऑर्डर करें या फिर पहले किसी स्टोर पर जाकर अलग-अलग ब्रांड्स के परफ्यूम को चेक करें और फिर अपने पसंदीदा परफ्यूम को आप ऑर्डर कर सकती हैं.

मेकअप- ऑनलाइन मेकअप खरीदना भी बहुत अच्छा ऑप्शन नहीं माना जाता है. हो सकता है कि आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट्स में हैवी डिस्काउंट्स मिले, लेकिन यहां आपको यह समझना चाहिए कि मेकअप सीधे आपकी स्किन के संपर्क में आने वाले हैं और अगर इनमें कोई भी हार्श केमिकल्स होंगे तो यह आपकी स्किन को डैमेज करेंगे. इतना ही नहीं, ऑनलाइन आपको डुब्लीकेट मेकअप प्रोडक्ट्स मिलने की भी संभावना बहुत अधिक है इसलिए जहां तक हो सके ऑनलाइन मेकअप खरीदने से बचें.

बिग साइज अप्लाइंस- ऑनलाइन आपको हाउसहोल्ड अप्लाइंसेस पर कई ऑफर मिलते हैं लेकिन फिर भी बिग और हैवी गैजेट्स को ऑनलाइन खरीदना समझदारी भरा नहीं है. दरअसल, इस तरह के अप्लाइंस खरीदने पर अक्सर आपको शिपिंग चार्जेस देने पड़ सकते हैं और इस तरह यह आपको सस्ता नहीं पड़ता है. साथ ही साथ रेफ्रिजरेटर या डिशवॉशर की शॉपिंग करते समय बहुत कुछ गलत हो सकता है और अगर यह डैमेज्ड हो जाता है तो इसे रिटर्न करना भी आपके लिए मुसीबत भरा हो सकता है.

गद्दे- गद्दे पर आराम एक बहुत ही पर्सनल चीज है और यह कई तरह के कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि आपकी ऊंचाई और वजन आदि. इसलिए जब भी गद्दों को खरीदने की बात आती है तो आराम के लिए इसका परीक्षण करने की आवश्यकता विशेष रूप से महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में गद्दों को ऑफलाइन खरीदना अधिक बेहतर ऑप्शन माना जाता है.

ये भी पढ़ें-पैरों की सूजन को इस तरह से करें दूर, पाएं आराम

पैरों में जलन से हैं परेशान? अपनाएं ये उपाय मिलेगा आराम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • 5 things not to buy
  • 5 things not to buy this month
  • buy this not that
  • do not buy
  • do not buy these things
  • Don
  • dont buy these things
  • happy diwali sale | do not buy these things
  • health tips
  • things not to buy
  • Tips News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular