Monday, February 28, 2022
Homeटेक्नोलॉजीऑनलाइन रिश्ते खोज रहे हैं तो हो जाएं सावधान! इस तरह हो...

ऑनलाइन रिश्ते खोज रहे हैं तो हो जाएं सावधान! इस तरह हो रही ठगी, इन बातों का रखें ध्यान


आजकल जब सबकुछ डिजिटल (Digital) हो गया है, तो शादी (Wedding) भी इससे पीछे क्यों रहे. भारत में पिछले कुछ साल में कई मैट्रिमोनियल साइट्स (matrimonial sites) आ चुके हैं और यहां ऑनलाइन रिश्ते तय होने का ट्रेंड भी बढ़ गया है. इस ट्रेंड का फायदा बदमाश भी उठा रहे हैं. वह ऐसे मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स या सोशल मीडिया (Social Media) पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी की बात करते हुए ठगी कर रहे हैं. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. अगर आप भी इस तरह की शादी का प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है.

किन तरीकों से हो रही ठगी

क्रिमिनल्स इस तरह के वेबसाइट्स पर अलग-अलग तरह से ठगी कर रहे हैं. ठगी सिर्फ मेल ही नहीं, बल्कि फीमेल के साथ भी होती है. आइए जानते हैं ठगी के तरीके.

पहला तरीका

सबसे पहला तरीका ये होता है कि वह वेबसाइट्स के जरिए आपसे संपर्क करते हैं. अधिकतर मामलों में ठग खुद को विदेश में रहने वाला बताते हैं. बातीचत शुरू होती है, फिर वह आपको गिफ्ट भेजते हैं. एक दो बार गिफ्ट पहुंचता भी है. इससे आप भरोसा करने लगते हैं. फिर एक दिन वह आपसे इंडिया आने की बात कहते हैं साथ में आपके लिए महंगा गिफ्ट होने की बात भी बताई जाती है. अचानक कॉल आती है कि एयरपोर्ट (Aiport) पर कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है. छोड़ने के बदले में इतने पैसे देने होंगे. इस तरह आपको चपत लग जाती है.

दूसरा तरीका

इसमें ठग आपसे वेबसाइट्स के जरिए संपर्क करते हैं. फिर बातचीत करते रहते हैं. आपका भरोसा जीतने के बाद अचानक किसी इमरजेंसी का बहाना आपसे बताते हैं और पैसे मांगते हैं. आप भरोसा करके पैसे दे देते हैं.

तीसरा तरीका

कुछ मामलों में देखने में आया है कि ठग आपको झांसा देकर शादी भी कर लेते हैं. इसके कुछ दिन बाद ही आपके पैसे और जूलरी लेकर वह चंपत हो जाते हैं. इस तरह के केस में महिला ठगों की भूमिका ज्यादा होती है.

चौथा तरीका

ये भी देखने में आया है कि ठग आपसे ऑनलाइन जुड़ते हैं. बातचीत शुरू होने के बाद आपको किसी होटल में मिलने के लिए बुलाया जाता है. यहां आपको बेहोश करके अश्लील वीडियो बनाकर भी ब्लैकमेल किया जाता है.

क्या बरतें सावधानी

अगर आप इस तरह की ठगी से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है. नीचे हम बता रहे हैं कुछ टिप्स जिन्हें आपको फॉलो करना चाहिए.

  • अगर मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर किसी से दोस्ती हुई है और उससे चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ है तो चैटिंग के दौरान अपनी सारी जानकारी उसे न दें. खासकर निजी और बैंकिंग जानकारी देने से बचें.
  • अगर बातचीत में सामने वाला आपसे गैरजरूरी सवाल करे तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है.
  • मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर मिले रिश्तों से अगर पहली बार मिलने जा रहे हैं तो अकेले जाने से बचना चाहिए.
  • कभी भी इस तरह के केस में मुलाकात होटल या रेस्टोरेंट में न करके किसी पब्लिक प्लेस में करें.
  • अगर रिश्ते के लिए बातचीत के दौरान सामने वाला किसी तरह से कुछ पैसे मांगे तो फौरन उसे मना कर दें.
  • वीजा या कस्टम जैसे मामलों में फंसे होने की बात कहकर पैसे मांग जाएं तो फौरन मना करें और पुलिस को सूचना दें.

ये भी पढ़ें

अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान तो यूपीआई पेमेंट में नहीं आएगा ऐरर, सुरक्षित रहेगा आपका पैसा

फेसबुक के लॉगिन आईडी पासवर्ड से इंस्टाग्राम पर कैसे करें लॉगिन जानिए पूरा तरीका



Source link

  • Tags
  • Cyber Fraud
  • fraud
  • keep these things when searching partner online
  • latest tech news
  • marriage fraud
  • matrimonial sites
  • matrimonial sites fraud
  • Online Fraud
  • precaution for matrimonial sites
  • safety tips for matrimonial sites
  • Social media fraud
  • tips for matrimonial sites
  • ऑनलाइन पार्टनर ढूंढते वक्त बरतें सावधानी
  • ऑनलाइन फ्रॉड
  • ऑनलाइन शादी
  • ऑनलाइन शादी के नाम पर ठगी
  • ठगी
  • ठगी के तरीके
  • फ्रॉड
  • मैट्रिमोनिय साइट्स पर बरतें सावधानी
  • मैट्रिमोनियल साइट्स
  • मैट्रिमोनियल साइट्स के लिए टिप्स
  • मैट्रिमोनियल साइट्स फ्रॉड
  • मैरिज फ्रॉड
  • लेटेस्ट टेक न्यूज
  • शादी के नाम पर ठगी
  • साइबर फ्रॉड
  • सोशल मीडिया फ्रॉड
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular