Saturday, February 26, 2022
Homeगैजेटऑनलाइन गेम Free Fire बैन के बाद पब्लिशर Garena ने जाहिर की...

ऑनलाइन गेम Free Fire बैन के बाद पब्लिशर Garena ने जाहिर की चिंता, भारत से पूछी वजह


ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम Free Fire को पिछले दिनों भारत में बैन कर दिया गया। बैन की जाने वाली ऐप्स में 50 से अधिक अन्य चाइनीज ऐप्स भी थीं। Free Fire बैटल रॉयल गेम को इन सभी ऐप्स के साथ भारत सरकार ने बैन कर दिया है। अब गेम के डेवलेपर ने बैन को लेकर चिंता जाहिर की है। फ्री फायर को 111dots Studio ने डेवलेप किया है और Garena गेम का पब्लिशर है जो Sea Ltd. के लिए काम करता है। Sea Ltd. सिंगापुर की कंपनी है। फ्री फायर ऐप में Tencent की भी बड़ी हिस्सेदारी है। 

Free Fire गेम को भारत सरकार ने पिछले दिनों 53 अन्य चाइनीज ऐप्स के साथ बैन कर दिया था। यानि कि कुल 54 ऐप्स को बैन किया गया था। बैन की गई इन ऐप्स में वे ऐप्स भी शामिल थीं जो कि पहले बैन की गई ऐप्स के क्लोन के रूप में मौजूद थीं। पिछले दिनों गेम बैन होने के बाद अब इसे लेकर सिंगापुर की तरफ से चिंता जाहिर की गई है। बैन के चलते गेम के इन्वेस्टर्स को नुकसान हो रहा है। Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, Sea Ltd. को गेम बैन होने से एक दिन में 16 बिलियन डॉलर (लगभग 120 करोड़ रुपये) का नुकसान हो रहा है। रिपोर्ट में Sea Ltd. की ओर से ये भी कहा गया है कंपनी इंडियन यूजर्स का डेटा चीन में न तो स्टोर करती है और न ही ट्रांसफर करती है। 

कथित तौर पर सिंगापुर ने भारतीय अधिकारियों से गेम को बैन करने का कारण पूछते हुए कहा है कि चीन की ऐप्स को टारगेट करते समय सिंगापुर की ऐप को बैन करने की क्या वजह है? अपने सवाल में सिंगापुर ने भारतीय अधिकारियों से पूछा है “क्या बिना किसी कारण के ऐप को बैन किया गया है?” वहीं, सिंगापुर के इस सवाल पर भारत की ओर से Garena Free Fire बैन के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 

बैन करने के बाद Free Fire को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस स्टोर से भी हटा दिए जाने का आदेश जारी कर दिया गया था। बैन होने के बाद Garena ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “हमें पता है कि फ्री फायर भारत में गूगल प्ले और आईओएस ऐप स्टोर पर फिलहाल उपलब्ध नहीं है और बहुत से यूजर से इसे देश में नहीं खेल पा रहे हैं। हम इस पर काम कर रहे हैं और असुविधा के लिए यूजर्स से माफी चाहते हैं।”

Free Fire को भारत में बहुत पॉपुलरिटी मिली। हाल ही में घोषणा की गई थी कि यूरोप की ई-स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन Team Vitality ने एक नई फ्री फायर ई-स्पोर्ट्स टीम भारत में बना ली है। हालांकि, गेम का एडवांस वर्जन Free Fire MAX भारत में ऑपरेशनल है और फ्री फायर के फैन अब इसके मैक्स वर्जन की ओर रुख कर रहे हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • Free Fire
  • free fire ban
  • free fire ban update
  • free fire garena
  • free fire update
  • free fire बैन
  • फ्री फायर
  • फ्री फायर गेम
  • फ्री फायर बैन अपडेट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular