Online Shopping Tips: आजकल ऑनलाइन शॉपिग एक नया ट्रेंड है. वहीं कई बार तो हमें लोकल स्टोर के बदले ऑनलाइन ज्यादा अच्छा सामान मिल जाता है और ये बहुत ही खूबसूरत भी लगता है. ऑनलाइन खाने-पीने के सामान से लेकर कपड़ों तक आपको बहुत कुछ मिल जाता है. वहीं एक बात है जो अभी भी कई लोगों को परेशान करती है कि क्या ऑनलाइ सामान सही आएगा? ये सवाल शायद आपके मन में भी आता हो. ऐसा सबसे ज्यादा ऑनलाइन कपड़े खरीदते समय होता है कि कपड़े का साइज गलत ना आए या फिर कपड़े की क्वालिटी खराब ना हो जाए. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जो ऑनलाइन शॉपिंग करने में आपकी मदद कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.
अपने बॉडी साइज का ध्यान रखें- एक साल पहले आपने 30 साइज की जीन्स खरीदी है तो जरूरी नहीं है कि अभी भी वैसी ही हो. इसलिए आप अंदाजे से साइज ऑर्डर न करें.
अपने बेस्ट फिटिंग वाले कपड़ों से साइज लें– आप एक और तरीका अपना सकते हैं और वो ये है कि आपका जो भी कपड़ा बेस्ट फिट है उसके हिसाब से ही आप साइज देखें. उस कपड़े का क्या साइज है और ब्रांड क्या है इस बात का फर्क पड़ता है.
रिव्यू जरूर देखें-अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना होगा क आप ऑनलाइन रिव्यू और फोटोज हमेशा देखें. ये आपको बता पाएंगे कि आप जो कपड़ा खरीदने जा रहे हैं वो सही मायनों में अच्छा है भी या नहीं.
ये भी पढे़ं