Monday, January 24, 2022
Homeलाइफस्टाइलऐसे रखती हैं अंकिता अपनी फिटनेस का ख्याल, जानें उनका डाइट प्लान

ऐसे रखती हैं अंकिता अपनी फिटनेस का ख्याल, जानें उनका डाइट प्लान


Ankita Lokhande Fitness Secrets: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने पिछले साल 14 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ धूम-धाम से शादी की थी. उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. वहीं, अपनी फिटनेस (Fitness) के साथ अंकिता किसी भी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करती हैं. अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए अंकिता (Ankita Lokhande) काफी मेहनत करती हैं. 


अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो फिल्म ‘बागी 3’ में नजर आ चुकी हैं. हालांकि, फिल्मों में उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली लेकिन टीवी पर अंकिता का खूब नाम है. वहीं, सोशल मीडिया पर अंकिता अक्सर अपने वर्कआउट की वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं. इससे पता चलता है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर कितनी कॉन्शस रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता जिम के साथ-साथ डांस भी करती हैं. आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे किक बॉक्सिंग प्लेयर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता जिम में वर्कआउट करना कम ही पसंद करती हैं, उन्हें जिम से ज्यादा घर पर वर्कआउट करना पसंद है.


इसके अलावा अंकिता लोखंडे अपनी डाइट पर भी पूरा फोकस रखती हैं. उनकी डाइट में सूप, सलाद, फ्रेश फ्रूट्स जरूर शामिल होते हैं. इसके अलावा वो मीठी और तली-भुनी चीजों से खुद को दूर रखती हैं. फ्रूट्स और नट्स उनके ब्रेकफास्ट का अहम हिस्सा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता स्मोकिंग और शराब से भी दूर रहती हैं. वो अपनी अच्छी सेहत और ग्लोइंग स्किन का पूरा श्रेय घर के बने सादे खाने को देती हैं.

यह भी पढ़ेंः

जब Sara Ali Khan को मां अमृता और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की वजह से स्कूल में झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी

Hrithik Roshan-Sussanne Khan’s Love Story: पहली मुलाकात से शादी और तलाक तक, ऐसी थी ऋतिक और सुजैन की खूबसूरत लव स्टोरी





Source link

  • Tags
  • Ankita Lokhande
  • ankita lokhande age
  • ankita lokhande husband
  • ankita lokhande husband name
  • Ankita Lokhande Instagram
  • Ankita Lokhande Marriage
  • ankita lokhande net worth
  • ankita lokhande wedding
  • ankita lokhande wedding date
  • ankita lokhande wedding pics
  • bollywood
  • celebrity lifestyle
  • Entertainment
  • अंकिता लोखंडे इंस्टाग्राम
  • अंकिता लोखंडे एज
  • अंकिता लोखंडे डाइट प्लान
  • अंकिता लोखंडे नेट वर्थ
  • अंकिता लोखंडे फिटनेस मंत्र
  • अंकिता लोखंडे फोटो
  • अंकिता लोखंडे मूवी
  • अंकिता लोखंडे हाउस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular