Tuesday, January 4, 2022
Homeलाइफस्टाइलऐश्वर्या राय और भाग्यश्री से लेकर आलिया भट्ट तक, चेहरे पर ऐसे...

ऐश्वर्या राय और भाग्यश्री से लेकर आलिया भट्ट तक, चेहरे पर ऐसे दही लगाती हैं ऐक्ट्रेस


Celeb Beauty Care With Curd: खूबसूरती की जब भी बात होती है ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सबसे पहले आता है. पिछले 20-25 साल से ऐश्वर्या राय सुंदरता का पर्याय बन गई हैं. हमारी सोसायटी में अब एक ट्रेंड बन गया है कि फैशन से लेकर मेकअप और ब्यूटी तक हर चीज के लिए गर्ल्स सेलेब्स की तरफ देखने लगी हैं. 

कोविड-19 के बाद से तो मानों ट्रेंड ही बन गया है कि हर सेलेब्रिटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नैचरल रेमेडीज के विडियो डालेगी. हालांकि ऐश्वर्या इस चलन से दूर हैं. ये वैसे भी एक प्राइवेट पर्सन हैं और अपनी लाइफ में बहुत ही डाउन टु अर्थ रहते हुए काम करना पसंद करती हैं.

हालांकि कुछ समय पहले एक फैशन मैग्जीन को दिए अपने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने अपने ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान इन्होंने बताया कि दही इनके हेयर केयर रुटीन और स्किन केयर रेजीम दोनों का ही अहम हिस्सा है. ऐश्वर्या फेस मास्क बनाते समय भी दही का उपयोग करती हैं और हेयर मास्क के रूप में भी इसे लगाना पसंद करती हैं.

भाग्यश्री की कोमल त्वचा का राज

पचास प्लस उम्र की एक्ट्रेसेज में भाग्यश्री ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी त्वचा को देखकर इन्हें कोई 35 से अधिक का नहीं बता सकता. भाग्यश्री भी अपनी त्वचा पर दही लगाना पसंद करती हैं।,क्योंकि दही त्वचा को क्लीन, मॉइश्चराइज्ड और हेल्दी रखने में मददगार है.

आलिया भट्ट के फेस पैक का हिस्सा

आलिया भट्ट फेटी हुई दही को लेप की तरह अपनी स्किन पर लगाना पसंद करती हैं. इससे इनकी त्वचा सॉफ्ट, ग्लोइंग और फ्रेश बनी रहती है. यानी आप चाहें तो ऐश्वर्या की तरह फेस पैक में मिलाकर त्वचा पर दही लगाएं या फिर आलिया की तरह दही को फेटकर त्वचा पर लगाएं. दही लगाना हमेशा ही फायदेमंद रहता है.

 



Source link

  • Tags
  • celeb beauty tips
  • celeb glowing skin secret
  • Celeb skin care
  • celebs glowing skin secret
  • curd benefits for skin
  • how to apply curd on face
  • how to make curd face pack
  • skin care benefits of curd
  • skin care tips
  • ऐश्वर्या राय की ग्लोइंग स्किन का राज
  • ऐश्वर्या राय बच्चन
  • ग्लोइंग स्किन सीक्रेट्स
  • चेहरे पर दही कैसे लगाएं
  • त्वचा पर दही लगाने का फायदा
  • दही का फेस पैक कैसे बनाएं
  • ब्यूटी टिप्स हिंदी में
  • सेलेब्स की सुंदरता का राज
  • स्किन केयर टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular