Friday, February 4, 2022
Homeगैजेटऐपल कार में होगी यह शानदार तकनीक! मिल गया पेटेंट

ऐपल कार में होगी यह शानदार तकनीक! मिल गया पेटेंट


ऐपल कार (Apple) कंपनी के सबसे महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट्स में से एक है। जब से टेक इंडस्‍ट्री में यह खबर आई है कि ऐपल भी सेल्‍फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है, हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है। हालांकि ऐपल ने कभी भी ऐपल कार को लेकर कोई कन्‍फर्मेशन नहीं दिया है। प्रोजेक्‍ट टाइटन (Project Titan) नाम से कंपनी का एक प्रोडक्‍ट तैयार हो रहा है। माना जाता है कि यही ऐपल कार होगी। अब ऐपल कार से जुड़ी एक और खबर आई है। यह उस पेटेंट से संबंधित है, जिसे बीते दिनों ऐपल ने फाइल किया था। पेटेंट को मंजूरी मिल गई है।  

US पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफ‍िस ने ऐपल को एक नए पेटेंट की मंजूरी दी है। माना जाता है कि यह कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के लिए सनरूफ टेक्‍नॉलजी होगी। अभी तक यह तो कन्‍फर्म नहीं हुआ है कि यह तकनीक कार में इस्‍तेमाल होगी, लेकिन इसे सच ही माना जाना चाहिए। इसकी वजह यह है कि सनरूप टेक्‍नॉलजी आईफोन, आईपैड या मैक में इस्‍तेमाल नहीं होती है। इसे कार में ही इस्‍तेमाल होना चाहिए। 

डॉक्‍युमेंट में एक कार की छत जैसी इमेज भी दिखाई देती है। कुछ और डायग्राम भी सनरूफ को दिखाते हैं। कुछ तस्‍वीरों के इसके मैकेनिज्‍म को बताया गया है। 

पेटेंट ऐप्‍लिकेशन का मजमून यह है कि यह कार के लिए ही फाइल किया गया था। पेटेंट एक ऐसे ग्‍लास का भी खुलासा करता है, जिसके मुताबिक कार की छत की ट्रांसपैरेंसी को यूजर अपने हिसाब से एडजस्‍ट कर सकेगा। 

बीते दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ऐपल कार साल 2025 तक हकीकत बन सकती है। ब्लूमबर्ग की इस रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया था कि ऐपल की आने वाली कार एक इलेक्ट्रिक वीकल होगी, जो पूरी तरह से ऑटोनॉमस सेल्‍फ-ड्राइविंग फीचर से लैस होगी। साल 2025 में यह डेब्‍यू करेगी। रिपोर्ट में बताया गया था कि ऐपल कार प्रोजेक्‍ट को केविन लिंच हेड कर रहे हैं और इसका नाम- प्रोजेक्ट टाइटन कहा जाता है। दावा है कि इस कार में ना तो पैडल होंगे और ना ही स्‍टीयरिंग। इस तरह से यह पूरी तरह ऑटोमेटेड सेल्फ-ड्राइविंग कार होगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

  • Tags
  • Apple
  • apple car
  • apple car patent
  • car sunroof technology
  • project titan
  • ऐपल
  • ऐपल कार
  • ऐपल कार पेटेंट
  • कार सनरूफ टेक्‍नॉलजी
  • प्रोजेक्‍ट टाइटन
Previous article2 घंटे में 35 लोगो को मार डाला इस लड़के ने | Horrifying Story Of Martin Bryant (Mature Audience)
Next articleशनि करने जा रहे हैं नक्षत्र परिवर्तन, श्रवण नक्षत्र से अब धनिष्ठा नक्षत्र में करेंगे गोचर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

शनि करने जा रहे हैं नक्षत्र परिवर्तन, श्रवण नक्षत्र से अब धनिष्ठा नक्षत्र में करेंगे गोचर