नई दिल्ली. अनुभवी तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) 38 साल की उम्र में एक बार फिर लाल गेंद क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं. 2013 में आईपीएल में कथित स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसने के बाद से ही वो क्रिकेट से दूर थे. उन पर पहले लाइफटाइम बैन लगाया था, जिसे घटाकर बाद में 7 साल का कर दिया गया था. अब श्रीसंत को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केरल ने अपनी रणजी ट्रॉफी की 24 सदस्यीय टीम में जगह दी है.
श्रीसंत 9 साल के इंतजार के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने 2013 में पिछला फर्स्ट क्लास मैच खेला था. ईरानी कप में शेष भारत के लिए वो मुंबई के खिलाफ मैदान पर उतरे थे.
केरल टीम में जगह मिलने के बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया और अपनी खुशी जाहिर की.
Feels great to be back after 9 years playing Ranji trophy for my lovely state really grateful to each and everyone of u,lots of love and respect.❤️#grateful #cricket #love #kerala #cricketer #ranjitrophy #redball #neverevergiveup #comeback #time #phoenix pic.twitter.com/huiNsFgC83
— Sreesanth (@sreesanth36) December 26, 2021
श्रीसंत ने शेयर किया वीडियो
श्रीसंत ने लिखा कि मेरे प्यारे राज्य के लिए 9 साल बाद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में वापसी करके अच्छा लग रहा है. इसके लिए सभी का आभारी हूं. श्रीसंत आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में कथित रूप से शामिल थे, जहां उन्हें अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. भारतीय गेंदबाज ने पिछले सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी की थी.
IPL 2022: विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले शुभम अरोड़ा पर लग सकती है बड़ी बोली
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एस श्रीसंत का जोरदार छक्के के बाद मैदान पर डांस, देखें वायरल Video
बाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन बेबी इस सीजन केरल की अगुआई करेंगे. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 और विजय हजारे वनडे ट्रॉफी दोनों में केरल की अगुआई करने वाले संजू सैमसन बतौर खिलाड़ी ही रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ranji Trophy, S Sreesanth