Sunday, October 17, 2021
Homeखेलएशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगातार दबाव बनाने चाहते हैं स्टुअर्ट...

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगातार दबाव बनाने चाहते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड


Image Source : GETTY
Stuart Broad

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि इस साल के आखिर में एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गति से गेंदबाजी नहीं बल्कि लगातार दबाव बनाये रखना उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं तो वही ओली स्टोन पीठ दर्द की समस्या से परेशान हैं। 

ऐसे में अनुभवी जेम्स एंडरसन गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे जिसमें मार्क वुड के रूप में सिर्फ एकमात्र गेंदबाज होगा जो लगातार 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है। ब्रॉड को चोट से उबरने के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 

यह भी पढ़ें- क्या आईपीएल 2022 में सीएसके के लिए खेलेंगे धोनी ? फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी दिया यह जवाब

उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के पास मुख्य योजना के अलावा दूसरी योजना भी है। 

‘द टेलीग्राफ’ के मुताबिक ब्रॉड ने कहा, ‘‘ मैं काफी अध्ययन कर रहा हूं और यह परखने की कोशिश कर रहा हूं कि पिछले छह वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में दायें हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ विकेट की दोनों ओर से गेंदबाजी पर बल्लेबाज कैसे आउट हुए हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: IPL 2021 जीतने के बाद ‘मेंटॉर’ धोनी पर होंगी सबकी नजरें

उन्होंने कहा, ‘‘हम अक्सर इंग्लैंड में बहुत तेज गति के बारे में बात करते हैं, लेकिन मैं जो महसूस कर रहा हूं वह उसके बारे में नहीं है। यह सही लाइन-लेंथ से गेंदबाजी के बारे में है। यह (ग्लेन) मैकग्रा जैसा है जो लंबे समय तक गेंदबाजी करते रहे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया में काइल एबॉट और (वर्नोन) फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज) का शानदार रिकॉर्ड हैं। वे स्टंप पर गेंदबाजी करते थे। इसी तरह आपको ऑस्ट्रेलिया में सफलता मिलती है। इसलिए मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं।’’ 





Source link

Previous articleMystery BOX – Stationery SWITCH-UP Challenge | #Fun #Kids #CuteSisters | Cute Sisters
Next articleBitcoin माइनिंग मशीन निर्माता Bitmain चीन में बंद कर सकती है अपनी मशीनों की बिक्री
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

अब बला की खूबसूरत हो चुकी है ये क्यूट बच्ची, तीनों खान के साथ किया है काम

Interesting Benefits of Tomato: छोटे से टमाटर में छुपे हैं सेहत के कई राज