Highlights
- मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज में 58.50 की औसत से 117 रन बनाए हैं।
- स्टार्क ICC टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं, जिसमें बेन स्टोक्स से भी आगे हैं।
- मिचेल स्टार्क मौजूदा एशेज सीरीज में 19.64 औसत से 14 विकेट भी चटका चुके हैं।
सिडनी| एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने मिशेल स्टार्क को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। पैट कमिंस ने कहा है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को बुधवार से सिडनी में शुरू हो रहे चौथे एशेज टेस्ट में बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया जा सकता है। बता दें, स्टॉर्क ने अब तक एशेज सीरीज में 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं।
NZ vs BAN 1st Test: कांटे की टक्कर देख दिग्गजों ने Twitter पर दी ऐसी प्रतिक्रिया
स्टार्क ने आईसीसी टी20 विश्व कप में औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है और अब उन्होंने 50 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं। उनको बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किया जा सकता है।स्टार्क ने एशेज अभियान में 58.50 की औसत से 117 रन बनाए हैं और पहले तीन टेस्ट में इंग्लैंड के हर बल्लेबाज से बेहतर औसत है। इसमें 19.64 औसत से 14 विकेट भी शामिल है। वह श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है।
स्टार्क इस समय आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं, जिसमें वह इंग्लैंड के बेन स्टोक्स से भी आगे हैं। कमिंस, जिन्होंने 2017/18 में पिछली घरेलू एशेज श्रृंखला के बाद से 21 टेस्ट मैचों में से दो में स्टार्क से आगे बल्लेबाजी की है, उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्हें चौथे टेस्ट की शुरूआत के लिए बल्लेबाजी क्रम पर फिर से विचार करने की आवश्यकता हो सकती है।
(With IANS inputs)