Tuesday, December 28, 2021
Homeखेलएशेज में इंग्लैंड के प्रदर्शन से शर्मसार पूर्व कप्तान, करारी हार के...

एशेज में इंग्लैंड के प्रदर्शन से शर्मसार पूर्व कप्तान, करारी हार के बाद कही ये बड़ी बात


Image Source : GETTY
एशेज में इंग्लैंड के प्रदर्शन से शर्मसार पूर्व कप्तान, करारी हार के बाद कही ये बड़ी बात

मेलबर्न। लगातार तीसरा टेस्ट मुकाबला हारने के साथ ही इंग्लैंड का एशेज सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में एक पारी और 14 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इस करारी हार के बाद इंग्लिश टीम को कड़ी आलचोना का सामना करना पड़ रहा है और पूर्व कप्तानों ने इंग्लैंड की हार पर शर्मिंदगी जाहिर की है।

पूर्व कप्तान माइकल वॉन और इयान बॉथम मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड के आसानी से घुटने टेक देने के कारण शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले ही सत्र में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रन पर आउट करके एक पारी और 14 रन से जीत दर्ज की । आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढत बना ली है।

एशेज के इतिहास में किसी भी टीम के सबसे तेजी से सीरीज जीतने का यह रिकॉर्ड है । वॉन ने कहा कि अगर जो रूट की अगुवाई वाली टीम 2023 में अपनी धरती पर भी हार जाती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। उन्होंने कहा,‘‘यह आसान समय नहीं है । इंग्लैंड की तैयारी अच्छी नहीं रही थी लेकिन अगर आप बहाना बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ समय से यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। फोकस सीमित ओवरों कें क्रिकेट पर है और इस टीम ने विश्व कप जीता है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तैयारी उतनी पुख्ता नहीं रही है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘जिस तरह से ये खेल रहे हैं , अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 2023 में उसकी धरती पर ही हरा देता है तो कोई हैरानी नहीं होगी।’’

वहीं अपने समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक बाथम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है। उन्होंने ‘सेवन नेटवर्क ’ से कहा ,‘‘ मैं शर्मिंदा हूं। बारह दिन के भीतर एशेज हारना शर्मनाक है। इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है। हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है।’’ 

(With Bhasha inputs)





Source link

  • Tags
  • England
  • Former captains Michael Vaughan
  • Ian Botham
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular