Pakistan team goalkeeper did not get visa, junior team players will participate
Highlights
- पाकिस्तानी हॉकी टीम बिना किसी गोलकीपर के एशियाई चैम्पियन्स ट्राफी में भाग लेने के लिये ढाका रवाना
- गोलकीपर अमजद अली और मजहर अब्बास को बांग्लादेश के लिये वीजा जारी नहीं किया गया
पाकिस्तान की हॉकी टीम के साथ एक अजीबो-गरीब वाक्या हुआ है। वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण पाकिस्तानी हॉकी टीम बिना किसी गोलकीपर के एशियाई चैम्पियन्स ट्राफी में भाग लेने के लिये ढाका रवाना हो गयी। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के सचिव आसिफ बाजवा ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के दोनों सीनियर गोलकीपर अमजद अली और मजहर अब्बास को बांग्लादेश के लिये वीजा जारी नहीं किया गया था।
बाजवा ने कहा, ‘‘इस तरह की असामान्य स्थिति के कारण टीम बिना किसी गोलकीपर के ढाका के लिए रवाना हो गयी है।’’ उन्होंने कहा कि पीएचएफ ने आपात स्थिति में हाल में भारत में जूनियर विश्व कप में खेलने वाले दो गोलकीपरों अब्दुल्ला और वकार को भेजने का फैसला किया है। बाजवा ने कहा, ‘‘इन दोनों को बांग्लादेश का वीजा मिल गया है, इसलिए हम उन्हें ढाका भेज रहे हैं। हम सीनियर गोलकीपरों को वीजा मिलने का इंतजार करके जोखिम नहीं उठा सकते हैं।’’