SpaceX द्वारा चलाए जा रहे Starlink प्रोजेक्ट के तहत सैकड़ों छोटे उपग्रहों के जरिए दुनिया भर में लो-लेटेंसी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस देने की तैयारी है। कुछ इलाकों में यह सर्विस शुरू भी हो गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत उन इलाकों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का सपना है, जो पूरी तरह से जमीनी ब्रॉडबैंड सर्विस से दूर हैं। हालिया लॉन्च के बाद एलन मस्क ने फाल्कन 9 रॉकेट की एक शानदार तस्वीर ट्वीट की। उसके बैकग्राउंड में चंद्रमा उगता हुआ नजर आ रहा है। गौरतलब है कि एलन मस्क की नजर नासा (Nasa) के मून मिशन पर भी है, जिसके तहत 30 साल बाद इनसान को दोबारा चांद पर उतारने की तैयारी है। अपने ट्वीट में एलन मस्क ने लिखा, जल्द ही चंद्रमा पर वापसी।
इस बीच, SpaceX ने इस लॉन्च से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात को आकाश में एक विशाल बादल के ऊपर से रॉकेट उड़ान भरना शुरू करता है।
एक और वीडियो में दिखाया गया कि कैसे रॉकेट से अलग होकर और ‘SpaceX ड्रोन शिप’ पर लैंड करने के बाद पहले स्टेज का बूस्टर पृथ्वी पर लौट आया। पहले स्टेज के बूस्टर का इस्तेमाल SpaceX बार-बार एक रीयूज मशीन की तरह कर रही है। इसे पृथ्वी पर वापस लौटाया जाता है। ऐसा करने से कंपनी का पैसा बचता है और लॉन्च की लागत भी कम हो जाती है।
अगर आप स्टारलिंक मिशन का लॉन्च नहीं देख पाए, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। SpaceX ने लगभग दो घंटे का वीडियो शेयर किया है।
आने वाले हफ्तों और महीनों में और Starlink सैटेलाइट लॉन्च होने की उम्मीद है। याद रहे कि US फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन ने SpaceX को 12,000 मिनी-सैटेलाइट लॉन्च करने की अनुमति दी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।