Tuesday, March 15, 2022
Homeटेक्नोलॉजीएलन मस्‍क की SpaceX ने 49 और सैटेलाइट लॉन्‍च किए, हर घर...

एलन मस्‍क की SpaceX ने 49 और सैटेलाइट लॉन्‍च किए, हर घर इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी


सैटेलाइट इंटरनेट को पूरी दुनिया में उपलब्‍ध कराने के लिए एलन मस्‍क (Elon Musk) की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) एक के बाद एक सैटेलाइट लॉन्‍च कर रही है। कंपनी ने 49 और स्‍टारलिंक (Starlink) सैटेलाइट्स लॉन्‍च किए हैं। इस तरह अबतक 2 हजार से ज्‍यादा स्‍टारलिंक उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया जा चुका है। ताजा लॉन्‍च ‘फाल्कन 9′ रॉकेट के जरिए 19 जनवरी को अमेरिका के फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर से हुआ। लॉन्‍च के लगभग 9 मिनट बाद रॉकेट का पहला स्‍टेज पृथ्वी पर वापस आ गया। 

SpaceX द्वारा चलाए जा रहे Starlink प्रोजेक्‍ट के तहत सैकड़ों छोटे उपग्रहों के जरिए दुनिया भर में लो-लेटेंसी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस देने की तैयारी है। कुछ इलाकों में यह सर्विस शुरू भी हो गई है। इस प्रोजेक्‍ट के तहत उन इलाकों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का सपना है, जो पूरी तरह से जमीनी ब्रॉडबैंड सर्विस से दूर हैं। हालिया लॉन्‍च के बाद एलन मस्‍क ने फाल्कन 9 रॉकेट की एक शानदार तस्‍वीर ट्वीट की। उसके बैकग्राउंड में चंद्रमा उगता हुआ नजर आ रहा है। गौरतलब है कि एलन मस्‍क की नजर नासा (Nasa) के मून मिशन पर भी है, जिसके तहत 30 साल बाद इनसान को दोबारा चांद पर उतारने की तैयारी है। अपने ट्वीट में एलन मस्‍क ने लिखा, जल्द ही चंद्रमा पर वापसी।

इस बीच, SpaceX ने इस लॉन्‍च से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात को आकाश में एक विशाल बादल के ऊपर से रॉकेट उड़ान भरना शुरू करता है। 

एक और वीडियो में दिखाया गया कि कैसे रॉकेट से अलग होकर और ‘SpaceX ड्रोन शिप’ पर लैंड करने के बाद पहले स्‍टेज का बूस्टर पृथ्वी पर लौट आया। पहले स्‍टेज के बूस्टर का इस्‍तेमाल SpaceX बार-बार एक रीयूज मशीन की तरह कर रही है। इसे पृथ्‍वी पर वापस लौटाया जाता है। ऐसा करने से कंपनी का पैसा बचता है और लॉन्‍च की लागत भी कम हो जाती है। 

अगर आप स्टारलिंक मिशन का लॉन्‍च नहीं देख पाए, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। SpaceX ने लगभग दो घंटे का वीडियो शेयर किया है।

आने वाले हफ्तों और महीनों में और Starlink सैटेलाइट लॉन्च होने की उम्मीद है। याद रहे कि US फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन ने SpaceX को 12,000 मिनी-सैटेलाइट लॉन्च करने की अनुमति दी है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Previous articleन्यूट्रिला विटामिन डी2 के कोरोना में बढ़ाएगा इम्यूनिटी, ठंड में शरीर को मिलेगा भरपूर विटामिन डी
Next articleआ रहा है फास्ट चार्जिंग और 8000mAh की बैटरी वाला Vivo Pad, जानें फीचर्स और कीमत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

यह है Bermuda Triangle का असली रहस्य | Unknown Mystery of Bermuda Triangle | The Technology Cube

Mystery of Centralia The Burning Ghost Town In Urdu Hindi

Top 5 south mystery suspense thriller movies in Hindi|Muder mystery thriller movies||RRR 2022