Tuesday, April 5, 2022
Homeटेक्नोलॉजीएलन मस्क ने ट्विटर पर फिर दागा सवाल, लेकिन इस बार सपोर्ट...

एलन मस्क ने ट्विटर पर फिर दागा सवाल, लेकिन इस बार सपोर्ट में आए Twitter सीईओ पराग अग्रवाल


Twitter Edit Button: दुनिया के सबसे रईस आदमी एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं. हालांकि पिछले दिनों इस प्लेटफॉर्म पर उनके एक पोल और फिर एक ट्वीट ने इन अटकलों को तेज कर दिया था कि वह एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकते हैं. हालांकि हाल ही में एलन मस्क ने जो ट्वीट किया है उससे ट्विटर से उनकी नाराजगी दूर होती दिख रही है और उनके इस ट्वीट को ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने भी रिप्लाई के साथ रीट्वीट किया है.

क्या है एलन मस्क का नया ट्वीट

दरअसल, ट्विटर ने पिछले दिनों अपने यूजर्स के लिए नए फीचर की घोषणा की थी. तब बताया गया था कि जल्द ही ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर ट्वीट को एडिट करने का फीचर दे सकती है. इस फीचर का इंतजार लोगों को कबसे था. अब एलन मस्क ने इसी को लेकर एक पोल ट्वीट किया है. उन्होंने लोगों से पूछा है कि, ‘क्या आप ट्विटर पर एडिट बटन चाहते हैं?’

क्या रिप्लाई किया पराग अग्रवाल ने

एलन मस्क के इस ट्वीट को लोगों की काफी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी बीच ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने उनके इस ट्वीट को रिप्लाई के साथ रीट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘इस चुनाव के नतीजे काफी अहम होंगे, कृपया ध्यान से वोट करें.’

कुछ दिन पहले एनल मस्क ने दिखाई थी नाराजगी

दरअसल, ट्विटर पर पिछले दिनों एक यूजर ने एलन मस्क से पूछा था कि, क्या वह एक ऐसा अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे जहां लोगों को बोलने और लिखने की आजादी हो, जहां पर विज्ञापन न के बराबर हो. इस पर मस्क ने जवाब दिया कि ट्विटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांतों का पालन करने में विफल हो रही है और लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. इस ट्वीट से एक दिन पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर पोल किया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या ट्विटर स्वतंत्र भाषण के सिद्धांत का पालन करता है. इस पोल में 70% से अधिक ने ‘नहीं’ का चयन किया था. उन्होंने पोल के दौरान ये भी कहा था कि कृप्या ध्यान से वोटिंग करें, क्योंकि इस चुनाव के परिणाम महत्वपूर्ण होंगे.

ये भी पढ़ें

फेसबुक के सभी फ्रेंड्स को इंस्टाग्राम पर ऐड करने की ये है ट्रिक

ग्रुप फॉरवर्ड मैसेज के खिलाफ व्हाट्सऐप ने शुरू की अपनी कार्रवाई, जानिए पूरी डिटेल





Source link

  • Tags
  • Elon Musk
  • elon musk tweet
  • parag agrawal
  • tesla
  • Twitter
  • Twitter CEO
  • Twitter Edit Button
  • Twitter Edit option
  • एलन मस्‍क ट्वीट
  • एलन मस्क
  • टेस्‍ला
  • ट्विटर
  • ट्विटर एडिट ऑप्शन
  • ट्विटर एडिट बटन
  • ट्विटर सीईओ
  • पराग अग्रवाल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular