Tuesday, November 16, 2021
Homeगैजेटएलन मस्क की इस Twitter पोल से क्यों गिर गए Tesla के...

एलन मस्क की इस Twitter पोल से क्यों गिर गए Tesla के शेयर?


Tesla के शेयर सोमवार को प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 7.5 प्रतिशत गिर गए। इसका कारण ट्विटर पर एलन मस्क की एक पोल पोस्ट में फॉलोअर्स की प्रतिक्रिया रही। इसमें पोस्ट में एलन मस्क ने ट्विटर पर टेस्ला में उनकी होल्डिंग का 10 प्रतिशत सेल करने की बात कही थी। 

टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने ट्वीट किया कि अगर सोशल मीडिया नेटवर्क के यूजर्स ने प्रपोजल को अप्रूव कर दिया तो वह अपने स्टॉक का 10 प्रतिशत बेच देंगे।

इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला के शेयर 6.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,146.43 डॉलर (करीब 84,900 रुपये) पर बंद हुए। फ्रैंकफर्ट में लिस्टेड शेयर करीब 7 फीसदी की गिरावट के साथ 989.10 यूरो (करीब 84,700 रुपये) पर बंद हुए।

ट्विटर पोल ने मस्क के फॉलोअर्स से पूछा कि क्या उन्हें स्टॉक बेचना चाहिए। इस पोल पर उन्हें 35 लाख से अधिक वोट मिले, और 57.9 प्रतिशत लोगों ने “हां” में वोट दिया।

मस्क ने पहले कहा था कि उन्हें अगले तीन महीनों में बड़ी संख्या में स्टॉक ऑप्शन्स का प्रयोग करना होगा, जिससे एक बड़ा टैक्स बिल तैयार होगा। अपने कुछ स्टॉक बेचने से उनको टैक्स का भुगतान करने के लिए फंड मिल सकेगा। 

वोटिंग समाप्त होने के बाद मस्क ने कहा, “मैं किसी भी परिणाम को स्वीकार करने के लिए तैयार था।” मार्केट पार्टनर्स को उम्मीद थी कि सट्टेबाज उनकी बिक्री को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

रॉयटर्स की गणना के अनुसार 30 जून तक टेस्ला में मस्क की हिस्सेदारी लगभग 170.5 मिलियन शेयर थी। अगर वह इसमें से 10 प्रतिशत की सेल कर देते हैं तो लेटेस्ट क्लोजिंग के आधार पर उसकी वैल्यू 21 बिलियन डॉलर (लगभग 1,55,480 करोड़ रुपये) के करीब होगी।

स्टॉक ऑप्शन्स सहित मस्क के पास दुनिया की सबसे मूल्यवान कार कंपनी Tesla में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Refinitiv Eikon डेटा के अनुसार तीन महीनों से 4 नवंबर तक, टेस्ला में कंपनी के इन्साइडर्स 259.62 मिलियन डॉलर (लगभग 1,922 करोड़ रुपये) के शेयर बेचे।





Source link

  • Tags
  • tesla
  • tesla musk
  • tesla shares
  • एलन मस्क ट्विटर
  • टेस्‍ला
  • टेस्ला इलेक्ट्रिक कार कंपनी
RELATED ARTICLES

इसे लिपस्टिक मत समझ बैठना! Huawei ला रही है अनोखे ईयरबड्स, 17 नवंबर को होंगे लॉन्च

अपने फोन में इस तरह से बंद करे ऐड ट्रैकिंग, फालतू विज्ञापनों से मिल जाएगा छुटकारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

I TESTED FUNNY LEVEL 9999 TIKTOK HACKS TO TRICK CHAPATI

Theft Of ATM Machines | सीआईडी | CID | Real Heroes

He has been LIVING inside her HOUSE *SCARY*