AIIMS Recruitment 2021: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नागपुर की ओर से फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. ऐसे में जो उम्मीदवार प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर बनना चाहते हों वे एम्स नागपुर की वेबसाइट- aiimsnagpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई है.
फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी (AIIMS Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 32 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें (AIIMS Faculty Recruitment 2021) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 04 जनवरी 2022 तक का समय दिया गया है. वैकेंसी की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्तियां
प्रोफेसर (Professor)-4
एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)-8
असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)-20
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों को एम्स नागपुर की वेबसाइट- aiimsnagpur.edu.in पर जाकर आवेदन ऑनलाइन करना हैं. इसके बाद सबमिट किए हुए आवेदन की कॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर भेजनी भी है. इस पते पर भेजना है- डायरेक्टर, एम्स नागपुर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, प्लाट नंबर-2, सेक्टर-20, एमआईएचएएन, नागपुर-441108. सबमिट किए हुए आवेदन की कॉपी इस पते पर 19 जनवरी 2022 तक पहुंच जानी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी और इडब्लूएस के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए है. जबकि एससी, एसटी के लिए 500 रुपए तय किए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
IGNOU Recruitment 2021: इग्नू में डायरेक्टर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI